आपने अब तक अलग अलग तरह के मोमोज़ तो जरूर खाये होंगे पर क्या अपने कभी पहाड़ी मोमोज़ खाये हैं? उत्तराखंड के मेले में पहाड़ी मोमोज़ की धूम मची हुई है.पहाड़ी मोमोज़ सेहत के लिए फायदेमंद होने के साथ ही स्वादिष्ट भी हैं.इन मोमोज़ को मंडवे के आटे से तैयार किया जाता है.इन मोमोज़ से इम्युनिटी भी बढ़ती हैं.गाज़ियाबाद के लोगो को पहाड़ी मोमोज़ का स्वाद काफी पसंद आ रहा है. इन मोमोज़ को 100 और 120 रूपये मे बेचा जा रहा है.इनका स्वाद आम मोमोज़ के मुकाबले थोड़ा कम तीखा है.इंदिरापुरम मे रहने वाले अभिषेक ने बताया कि ऐसे मोमोज़ को उन्होंने पहले कभी नहीं खाया था.पहाड़ी स्वाद के बारे मे उनको ज्यादा नहीं मालूम था लेकिन इन मोमोज़ के वो दीवाने हो गए. आमतौर पर मोमोज़ को बनाने के लिए मैदा और अजीनोमोटो का इस्तेमाल किया जाता है.जो सेहत के लिए हानिकारक होता हैं.लेकिन पहाड़ी मोमोज़ में इसका इस्तेमाल नही किया जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |