गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) को लेकर चुनाव प्रचार का दौर जोरशोर से चल रहा है. इसी बीच गाजियाबाद पुलिस (Ghaziabad Police) ने अवैध तरीके से किसी भी पते पर आधार कार्ड (Aadhar Card) बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में शुक्रवार को आठ महिला-पुरुषों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से बड़ी संख्या में अंगूठे के निशान, लैपटॉप, मोबाइल और अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं. पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कबूला है कि उन्होंने कई नेपाली और बांग्लादेशी युवकों के भी स्थानीय नाम-पते पर 30 हजार फर्जी आधार कार्ड बनाए हैं.
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, ये आरोपी झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को टारगेट करते थे. इसके बाद उनका फर्जी आधार कार्ड बनाते थे. यह गिरोह आधार कार्ड बनाने के लिए 5 हजार रुपये लेता था. इतना ही नहीं, नाम और पता बदलने के लिए भी 2-3 हजार रुपये वसूलता था. बताया जा रहा है कि यह गैंग अभी तक कम से कम 30 हजार नकली आधार कार्ड बना चुकी है.
उक्त सराहनीय कार्य के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी कोतवाली/नगर प्रथम । https://t.co/HwvgQCmV3M pic.twitter.com/gyHYJp84Ta
— GHAZIABAD POLICE (@ghaziabadpolice) January 28, 2022
ऐसे करते थे जालसाजी
पुलिस ने जब आरोपियों से पूछताछ की तो मालूम हुआ कि अंकित गुप्ता नाम का शख्स इस सेंटर का संचालक है. उसके पास बीएससी की डिग्री है. पूछताछ में जानकारी मिली कि अंकित ने असम की एक कंपनी आसूजा से कॉन्टैक्ट कर आधार कार्ड बनाने के लिए आईडी बनवा ली. फिर नोएडा की फ्रंटेक सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से सुपरवाइजर और ऑपरेटर की कई आईडी बनवाईं.
क्या है यूपी में चुनाव का पूरा शेड्यूल
उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान होना है. इसकी शुरुआत 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी. दूसरे चरण में 14 फरवरी को राज्य की 55 सीटों पर मतदान होगा. उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण में 59 सीटों पर, 23 फरवरी को चौथे चरण में 60 सीटों पर, 27 फरवरी को पांचवें चरण में 60 सीटों पर, तीन मार्च को छठे चरण में 57 सीटों पर और सात मार्च को सातवें चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा. वहीं यूपी चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Aadhar card, Election Commission of India, Fake Aadhar Card, Ghaziabad News, Ghaziabad Police, UP Assembly Election 2022, UP crime, UP news, UP police