होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Ghaziabad: नाबालिग वाहन चालकों पर गाजियाबाद पुलिस का एक्शन, 68 अभिभावकों पर मुकदमा दर्ज

Ghaziabad: नाबालिग वाहन चालकों पर गाजियाबाद पुलिस का एक्शन, 68 अभिभावकों पर मुकदमा दर्ज

गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने नाबालिग वाहन चालकों के खिलाफ एक अभियान चला रखा है . इस अभियान में 18 वर्ष की कम आयु के वाहन ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : विशाल झा
गाज़ियाबाद : सड़क दुर्घटना के मामलों में ज्यादातर नाबालिग वाहन चालकों की भी अहम भूमिका रहती है. इन दिनों गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने नाबालिग वाहन चालकों के खिलाफ एक अभियान चला रखा है . इस अभियान में 18 वर्ष की कम आयु के वाहन चालकों के अभिभावकों पर एफआईआर दर्ज की जा रही है.

अगर आपका बच्चा भी स्कूटी, मोटरसाइकिल या फिर 100 सीसी के अधिक क्षमता के वाहन से स्कूल कॉलेज जाता है तो सतर्क हो जाइए.क्योंकि बिना लाइसेंस के वाहन चलाना अपराध की श्रेणी में आता है. अगर नाबालिग पकड़ा जाता है तो आप पर भी एफआईआर हो सकता है . आपको मोटा जुर्माना चुकाना पड़ सकता है साथ ही जेल जाने की नौबत भी आ सकती है.

मोटर वाहन अधिनियम -2021 में क्या है प्रावधान :
डीसीपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने न्यूज 18 लोकल को बताया की बच्चों के द्वारा बिना ड्राइविंग लाईसेन्स के 100, 125, 150, एवं 200 सीसी के दो पहिया और चार पहिया वाहनों का संचालन शहर में आम बात है .जिससे दुर्घटना होने की प्रबल सम्भावना बनी रहती है. यदि आपका बच्चा 18 साल से कम उम्र का है और उसे मोटरसाइकिल या कार चलाने के लिए दी जाती है तो मोटर वाहन अधिनियम 2021के अनुसार इसके लिए अभिभावक तथा अन्य को तीन वर्ष की सजा तथा 10 हजार रुपए का जुर्माना भरना पड़ेगा.

साथ ही वाहन के पंजीकरण को 12 माह तक रदद् किया जा सकता है . वाहन चला रहें नाबालिग को 25 वर्ष की उम्र तक ड्राईविंग लाईसेन्स भी प्रदान नहीं किया जाएगा .

गजियाबाद पुलिस ने दर्ज किया 68 एफआईआर:
गजियाबाद पुलिस द्वारा हापुड चुंगी, लाल कुआँ, मोहननगर, डाबर तिराहा, राजनगर एक्सटेन्शन, भारत पैट्रोल पम्प इन्द्रापुरम, मुरादनगर, टीला मोड, विजयनगर टी-प्वाइन्ट, डासना पुल समेत कई स्थान चिन्हित कर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

डीसीपी ट्रैफिक के मुताबिक 18 साल की उम्र के नाबालिग द्वारा संचालित किए जा रहे करीब 68 से अधिक वाहनों के मालिकों पर थाना मुरादनगर, कविनगर क्रॉसिंग रिपब्लिक, इन्द्रापुरम, कोतवाली, मसूरी, नन्दग्राम सिहानी गेट, लिंक रोड, साहिबाबाद, टीला मोड एवं वेव सिटी के द्वारा एफआईआर दर्ज किया गया है साथ ही वाहन सीज भी किया गया है .सबसे ज्यादा 11 एफआईआर कविनगर में दर्ज किया गया है.

Tags: Ghaziabad News, Uttar Pradesh News Hindi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें