रिपोर्ट : विशाल झा
गाज़ियाबाद : सड़क दुर्घटना के मामलों में ज्यादातर नाबालिग वाहन चालकों की भी अहम भूमिका रहती है. इन दिनों गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने नाबालिग वाहन चालकों के खिलाफ एक अभियान चला रखा है . इस अभियान में 18 वर्ष की कम आयु के वाहन चालकों के अभिभावकों पर एफआईआर दर्ज की जा रही है.
अगर आपका बच्चा भी स्कूटी, मोटरसाइकिल या फिर 100 सीसी के अधिक क्षमता के वाहन से स्कूल कॉलेज जाता है तो सतर्क हो जाइए.क्योंकि बिना लाइसेंस के वाहन चलाना अपराध की श्रेणी में आता है. अगर नाबालिग पकड़ा जाता है तो आप पर भी एफआईआर हो सकता है . आपको मोटा जुर्माना चुकाना पड़ सकता है साथ ही जेल जाने की नौबत भी आ सकती है.
मोटर वाहन अधिनियम -2021 में क्या है प्रावधान :
डीसीपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने न्यूज 18 लोकल को बताया की बच्चों के द्वारा बिना ड्राइविंग लाईसेन्स के 100, 125, 150, एवं 200 सीसी के दो पहिया और चार पहिया वाहनों का संचालन शहर में आम बात है .जिससे दुर्घटना होने की प्रबल सम्भावना बनी रहती है. यदि आपका बच्चा 18 साल से कम उम्र का है और उसे मोटरसाइकिल या कार चलाने के लिए दी जाती है तो मोटर वाहन अधिनियम 2021के अनुसार इसके लिए अभिभावक तथा अन्य को तीन वर्ष की सजा तथा 10 हजार रुपए का जुर्माना भरना पड़ेगा.
साथ ही वाहन के पंजीकरण को 12 माह तक रदद् किया जा सकता है . वाहन चला रहें नाबालिग को 25 वर्ष की उम्र तक ड्राईविंग लाईसेन्स भी प्रदान नहीं किया जाएगा .
गजियाबाद पुलिस ने दर्ज किया 68 एफआईआर:
गजियाबाद पुलिस द्वारा हापुड चुंगी, लाल कुआँ, मोहननगर, डाबर तिराहा, राजनगर एक्सटेन्शन, भारत पैट्रोल पम्प इन्द्रापुरम, मुरादनगर, टीला मोड, विजयनगर टी-प्वाइन्ट, डासना पुल समेत कई स्थान चिन्हित कर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
डीसीपी ट्रैफिक के मुताबिक 18 साल की उम्र के नाबालिग द्वारा संचालित किए जा रहे करीब 68 से अधिक वाहनों के मालिकों पर थाना मुरादनगर, कविनगर क्रॉसिंग रिपब्लिक, इन्द्रापुरम, कोतवाली, मसूरी, नन्दग्राम सिहानी गेट, लिंक रोड, साहिबाबाद, टीला मोड एवं वेव सिटी के द्वारा एफआईआर दर्ज किया गया है साथ ही वाहन सीज भी किया गया है .सबसे ज्यादा 11 एफआईआर कविनगर में दर्ज किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ghaziabad News, Uttar Pradesh News Hindi
आपस में लड़ गए साउथ के 2 सुपरस्टार भाई, झगड़ा देख परेशान हुए पिता, बेटों को लगाई जमकर फटकार
बॉलीवुड की फिल्मों को साउथ इंडस्ट्री ने भी किया कॉपी, कहानी वहीं सिर्फ किरदार बदले, और कर डाली बंपर कमाई
बल्ले से महबूबा की तरह बात करता है बैटर, दोहरा शतक भी लगाया, आईपीएल के लिए तैयार रोहित की टीम का सुपर स्टार