Gaziabad: ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर देते हैं वारदात को अंजाम
गाजियाबाद जिले में सोमवार को पुलिस ने ऐसे तीन लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है, जो ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के किनारे खड़ी गाड़ियों से डीजल चोरी किया करते थे. पुलिस के मुताबिक लुटेरे वाहन से डीजल चोरी का विरोध करने वाले वाहन चालकों को तमंचा दिखाकर वारदात को अंजाम देते थे.
यह भी पढ़ें-गाजियाबादः युवक ने पिता से 4 लाख ऐंठने के लिए दर्ज कराई झूठी रिपोर्ट, गिरफ्तार
रिपोर्ट के मुताबिक गिरोह के लुटेरे रात के समय सक्रिय होते थे.पुलिस को शक है कि गैंग के अभी अन्य साथी फरार हो सकते हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. मालूम हो, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे देश का सबसे स्मार्ट एक्सप्रेस वे कहा जाता है, लेकिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद लुटेरों द्वारा डीजल चोरी को अंजाम देना वाहन चालकों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा करता हैं.
(रिपोर्ट-अमित राणा, गाजियाबाद)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Looting and robbery, UP police