उत्तरप्रदेश चुनावों को लेकर सियासी सरगर्मी तेज़ हो गयी हैं.सभी राजनीतिक दल जनता को लुभाने में लगे हुए हैं.आम आदमी पार्टी ने भी लोनी विधानसभा में निकाली तिरंगा संकल्प रैली.ये लोनी बॉर्डर थाने के पास से राशिद अली गेट तक निकाली गयी.दिल्ली के कई विधायक इस यात्रा में शामिल हुए.इसके साथ ही बड़ा बयान देते हुए संजय सिंह ने बताया कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है.आम आदमी पार्टी मिशन यूपी में जुट चुकी हैं. दिल्ली विकास मॉडल को आगे रखते हुए आम आदमी पार्टी उत्तरप्रदेश की सियासत में जमीन तलाश रही हैं.कुछ ही दिन पहले पार्टी प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अयोध्या भी गए थे. बीजेपी के बाद अब आम आदमी पार्टी भी हिंदुत्व एजेंडा का सहारा लेते दिखाई दे रही हैं.अभी आम पार्टी के गठबंधन की भी सियासी कयास लगाए जा रहे हैं पर तस्वीर साफ नहीं हैं.लोनी विधानसभा पर फिलहाल भाजपा का कब्ज़ा हैं और नंद किशोर गुर्जर यहां के विधायक है.लोनी वासियो से भी आम आदमी पार्टी ने विकास के वादे किये.
तिरंगा संकल्प रैली से आम आदमी पार्टी भाजपा को कड़ा संदेश देना चाहती हैं. गन्ने के बकाये को लेकर भी आम आदमी पार्टी पुरजोर तरीके से इस बार चुनावों से पहले उठा रही हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ghaziabad News, UP Election