होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /NCR News : सिर्फ खाना ही नहीं, जेल की पूरी फीलिंग भी! पार्टी को देना है खास रंग तो इस Cafe में आइए

NCR News : सिर्फ खाना ही नहीं, जेल की पूरी फीलिंग भी! पार्टी को देना है खास रंग तो इस Cafe में आइए

Ghaziabad Food : अगर आप भी अपने दोस्तों या परिवार के साथ समय बिताने के लिए कोई यूनीक कैफे या फूड स्पॉट ढूंढ रहे हैं, जह ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : विशाल झा

गाज़ियाबाद. जिस तरह कैदी हथकड़ियां पहने हुए खाना खाते हैं, अगर आपको भी कुछ वैसा ही अनुभव लेना है तो दिल्ली से सटे गाजियाबाद चले आइए. एनसीआर के कई शौकीनों के लिए पार्टी और फन के लिए यह जगह फेवरेट बन चुकी है. जेल कैफे असल में एक थीम बेस्ड रेस्टोरेंट है. जैसा इस कैफे का नाम है, ठीक वैसा ही ये है भी. मतलब जेल की तरह. कैफे के अंदर छोटे-छोटे सेल बनाए गए हैं. दूसरी और एक बड़ी जेल भी है जो पार्टी या सालगिरह मनाने के लिए है.

क्या है इस कैफे की खासियत?

• कैफे में सेपरेट छोटे सेल बनाए गए हैं, जहां 6 लोगों की बैठने की व्यवस्था है. इन सेल के बाहर हथकड़ियां लटकी हुई हैं. यहां आने वाले लोग इस हथकड़ी को पहन के खाना खाते हैं. इन सेल में लाइटिंग भी ऐसी की गई है जिससे ऐसा महसूस होता है कि आप जेल में आ गए हो.

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

दिल्ली-एनसीआर
दिल्ली-एनसीआर

Ghaziabad news, jail cafe, jail food, jail news, Uttar pradesh news, delhi ncr news, Ghaziabad food, Ghaziabad famous cafe, shalimar garden cafe, best cafe Ghaziabad

• जेल स्पेशल फूड : कैफे में चाईनीज, कॉंटिनेंटल और साउथ इंडियन वैरायटी में भी जेल का स्पेशल स्वाद है, जो आपके अनुभव को यादगार बनाता है.

News 18 Local से बातचीत के दौरान कैफे मालिक प्रतीक ने बताया शालीमार गार्डन स्थित उनके इस कैफे में  दिल्ली-एनसीआर का अच्छा क्राउड आता है. हमने इसकी शुरूआत 2018 में की थी. जेल की थीम ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए लगाई गई है.

Tags: Ghaziabad News, Street Food

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें