रिपोर्ट- विशाल झा
गाजियाबाद. ‘हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की’ की गूंज गाजियाबाद इस्कॉन मंदिर में इस समय सब जगह सुनाई दे रही है. कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर इस्कॉन मंदिर को मोगरे के फूलों से सजाया गया है. सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ कान्हा के दर्शन के लिए उमड़ रही है. मंदिर की खुबसूरत सजावट के अलाव एक और कला है जो हर श्रद्धालु को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. वह है मंदिर परिसर के बाहर बनी सैंड आर्ट.
दरअसल वाराणसी के कलाकार रूपेश सिंह द्वारा गाजियाबाद इस्कॉन मंदिर के बाहर वासुदेव जी और भगवान कृष्ण की सुंदर कलाकृति को रेत पर उकेरा गया है. यह कलाकृति भक्तों के लिए आकर्षण का बिंदु बनी हुई है. एडीएम प्रशासन ऋतु सुहास द्वारा इस कलाकृति का सुबह 4:30 बजे निरीक्षण भी किया गया था.
12 घंटे में तैयार हुई कलाकृति
सैंड आर्टिस्ट रूपेश सिंह ने बताया कि इस कलाकृति को तैयार करने में 12 घंटे का वक्त लगा. जब मैं कोई भी आर्ट बनाता हूं तो यह उसके आकार पर निर्भर करता है कि उसमें कितना समय लगेगा. इसे बनाते समय काफी बारीकियों को ध्यान रखना पड़ता है. जैसे की समुद्र की लहरें, वासुदेव जी की टोकरी में कान्हा, और शेषनाग. लगातार इस पर काम किया और खुशी है कि यह मन के अनुरूप बना है और लोगों को पसंद आ रहा है.
कौन हैं सैंड आर्टिस्ट रूपेश सिंह
वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्र रूपेश सिंह देशभर की विभिन्न घटनाओं को रेत में उकेर चुके हैं. रूपेश बलिया के मूल निवासी है. रुपेश अपनी सैंड आर्ट द्वारा जनता को विभिन्न मुद्दों पर जागरूक भी करते आए हैं. उन्होंने कई मेगा इवेंट में भी हिस्सा लिया है. जिसमें प्रवासी भारतीय दिवस, पर्यावरण संरक्षण, महाकुंभ डिफेंस एक्सपो, दीपोत्सव तथा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे उद्घाटन जैसे कार्यक्रम शामिल हैं. रूपेश ने बताया कि वह अपनी दाढ़ी और बाल तब तक नहीं कटवाएंगे तब जब तक वह दुनिया की सबसे ऊंची सैंड आर्ट नहीं बना लेते, यह उनका संकल्प है.
फिलहाल जन्माष्टमी में मौके पर उनकी सैंड आट हर मंदिर आने वाले श्रद्धालु को आकर्षित कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ghaziabad News, Sri Krishna Janmashtami
दुनिया के 5 बेहद खूबसूरत रेलवे स्टेशन, लंदन, अमेरिका के साथ भारत का ये स्टेशन भी नहीं है किसी से कम
नवविवाहिता की अजीबोगरीब डिमांड, दुल्हन बोली-करूंगी दो-दो शादी, पति और प्रेमी को... जानें क्या है पूरा मामला?
IPL 2023 में चमके तो पटरी पर लौट सकता है करियर, चूके तो खेल खत्म! एक धाकड़ कप्तान भी शामिल