उत्तरप्रदेश में चुनाव आने वाले हैं.सारी राजनीतिक पार्टियां जनता के सामने प्रचार-प्रसार मे जुट गयी हैं.लोनी की जनता से न्यूज़ 18 लोकल ने बात कर जानने का प्रयास किया कि आखिर इस बार क्या हैं जनता का मिजाज और कौन से चुनावी मुद्दे सियासत पर असर डालेंगे. साथ ही क्या मांग हैं लोनी की जनता की और आखिर वो कौन से काम हैं जो अब तक पूरे नहीं किये जा सकें.
लोनी की जनता के लिए जल निकासी आज भी एक बड़ा मुद्दा है.बारिश के मौसम में तो यह समस्या और अधिक बढ़ जाती हैं.अधिकारी भी इस बारे मे संज्ञान नहीं लेते हैं.आलम यह रहता है कि सड़को की खराब हालत और घरों में नाली का पानी तक घुस जाता हैं.इसकी वजह से मजबूरन यहां के लोगों को पलायन तक करना पड़ जाता है.विशेष रूप से इंद्रापुरी कॉलोनी में ये समस्या ज्यादा देखने को मिलती है.यहां के निवासी बहुत बार धरना प्रदर्शन कर चुके हैं लेकिन स्थिति जस की तस ही बनी हुयी है.
शिक्षा और स्वास्थ व्यवस्था में हो सुधार
अभी लोनी की जनता को इलाज के लिए दिल्ली का रुख करना पड़ता हैं. स्वास्थ्य की व्यवस्था बिलकुल ठप पड़ी हैं.इमरजेंसी के हालातों में तो परेशानी कई गुना बढ़ जाती हैं.लोनी के प्राथमिक विद्यालयों की हालत भी जर्ज़र बनी हुयी हैं.जिस कारण से बच्चे पढ़ने दिल्ली जाते हैं.लंबे समय से लोनी की जनता की शिक्षा और स्वास्थ्य की मांग रही हैं.
पार्को के सौन्दर्यकरण का काम भी है ठप
लोनी के कितने पार्क ऐसे मिले जहां आप को बड़े बड़े गड्ढे मिल जाएंगे.बच्चों और बुजुर्गो के टहलने के लिए पार्क बेहद खराब हाल में हैं.कुछ पार्को मे पानी भी जमा मिला.अब लोगों ने इन पार्को में आना ही छोड़ दिया हैं.पार्को के सौंदर्यकरण पर भी लोनी की जनता मांग करती रही हैं.
क्या कहता हैं रिपोर्ट कार्ड
लोनी की जनता शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और पार्को के मामले में नाराज लगी.हर बात के लिए दिल्ली जाने से जनता परेशान हैं.जल निकासी जनता के लिए सबसे बड़ी समस्या हैं.अब इनका आगामी विधानसभा में क्या असर होगा ये देखने वाली बात होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ghaziabad News