रिपोर्ट : विशाल झा
गाजियाबाद : गाजियाबाद कोर्ट में बुधवार दोपहर एक तेंदुए के घुस जाने से अफरातफरी का माहौल बन गया. तेंदुए का वीडियो बनाने के लिए वकीलों की भीड़ लग लगी. इस भीड़ को देख तेंदुआ भड़क गया और आक्रामक हो गया. तेंदुए के हमले से करीब 5 लोग जख्मी हो गए. इन जख्मी हुए लोगों को कोर्ट परिसर में मौजूद वादियों ने नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया.
इस बीच कोर्ट में तेंदुए के घुस आने की खबर पुलिस आयुक्त और वन विभाग की टीम को दी गई. इस सूचना को पाते ही मौके पर दोनों ही पहुंचे. जब तक कोर्ट में तेंदुआ रहा लोग अपना कामकाज छोड़कर खुद को कमरे में बंदकर बैठे रहे. कोर्ट परिसर में तेंदुए को पकड़ने के लिए जाल भी बिछाया गया.
कोर्ट परिसर में तेंदुए के हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जबतक तेंदुआ पकड़ा नहीं गया कोर्ट परिसर के बाहर भी लोगों में दहशत का माहौल रहा. शाम के 6:30 बजे तक लोग कोर्ट में ही फंसे रहे और उस पल का इंतजार करते रहे जब वन विभाग तेंदुए को पकड़ ले. तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग, नगर निगम और पुलिस की टीम कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
तेंदुए के हमले में घायल हेड कांस्टेबल विकास को संयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विकास तेंदुए के हमले का सबसे पहला शिकार बने थे. उनकी ड्यूटी कोर्ट के ही बाहर लगाई गई थी. उन्होंने अचानक देखा कि ऊपर से एक तेंदुआ जीने के रास्ते आ रहा है. इसे देखने के बाद ही भगदड़ मच गई.
विकास के अलावा कुशलिया गांव के रहनेवाले 40 वर्षीय जहीर खान को भी तेंदुए के हमले का शिकार होना पड़ा. वे कोर्ट में किसी काम से आए थे. इनके साथ 65 वर्षीय रामवती बी कोड नंबर 38 द्वितीय तल पर बेंच पर बैठी हुई थीं. बुजुर्ग होने के कारण वे भाग नहीं पाईं और तेंदुए के हमले का शिकार हो गईं. कुछ देर बाद तेंदुआ उन्हें घायल कर भीड़ के चिल्लाने के कारण वहां से भाग गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ghaziabad News, Leopard attack, Viral video news