गाजियाबाद. योगी सरकार 2.0 में अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में शनिवार तड़के पुलिस से हुई मुठभेड़ में दो बदमाश ढेर हो गए. मुठभेड़ में एक सिपाही भी गोली लगने से घायल हो गया है. मारे जाने वाले बदमाशों में बिल्लू दुजाना एक लाख का और राकेश 50 हजार का इनामी था. पुलिस ने बिल्लू को इंदिरापुरम जबकि राकेश को मधुबन बापूधाम क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में ढेर किया है. पुलिस ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में मारे गए दोनों बदमाश बिल्लू दुजाना और राकेश दुजाना वेव सिटी में हुए दोहरे हत्याकांड मामले में वांछित चल रहे थे.
बिल्लू दुजाना एक लाख का इनामी और राकेश 50 हजार का इनामी था. पुलिस की बिल्लू से इंदिरापुरम तो राकेश से मधुबन बापूधाम क्षेत्र में मुठभेड़ हुई. पुलिस ने दोनों बदमाशों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जबकि घायल सिपाही को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. एसएसपी मुनिराज के मुताबिक, आरोपियों पर दिल्ली समेत विभिन्न राज्यों में 16 मुकदमे दर्ज हैं. बदमाश कविनगर क्षेत्र में दो लोगों की गोली मारकर हत्या करने के भी आरोपी थे.
यूपी BJP के प्रदेश अध्यक्ष का आज हो सकता है ऐलान, जानिए रेस में आगे हैं कौन नाम
एक दिन पहले ही गाजियाबाद के स्थायी एसएसपी बनाए गए मुनिराज के नेतृत्व में पुलिस की बदमाशों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई है. एक ही दिन में दो कुख्यात इनामी बदमाश मारना पुलिस की बड़ी सफलता है. बता दें कि गाजियाबाद पुलिस लगातार बदमाशों और हिस्ट्रीशीटरों को पकड़ने के लिए अभियान चला रही है.
वेव सिटी दोहरे हत्याकांड में थे आरोपी
बिल्लू दुजाना और राकेश दुजाना के बारे में जानकारी मिल रही है कि दोनों वेव सिटी में हुए दोहरे हत्याकांड में आरोपी थी. पुलिस को दोनों आरोपियों की तालाश थी. पुलिस ने बिल्लू दुजाना पर एक लाख का इनाम घोषित किया था. वहीं, राकेश के खिलाफ 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. आरोपियों के एनकाउंटर के बाद उनका आपराधिक इतिहास सामने आया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: CM Yogi, Ghaziabad News, Ghaziabad Police, Police encounter, Up crime news, UP news, UP Police उत्तर प्रदेश, Yogi government
मशहूर एक्ट्रेस को याद आया बचपन, शेयर कीं स्कूली प्रोग्राम की तस्वीरें; पहचानिए कौन है ये क्यूट अभिनेत्री
Stock Market : उतार-चढ़ाव भरे बाजार में 26 फीसदी तक रिटर्न देंगे 4 शेयर, एक्सपर्ट हैं बुलिश, देखें डिटेल्स
PHOTOS: कुरुक्षेत्र में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने किया पर्दाफाश, महिला समेत 3 को इस हालत में पकड़ा