होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Ghaziabad: घर के बाहर खेल रहे 9 साल के बच्चे पर पिटबुल ने किया हमला, हाथ-पैर और कमर पर काटा

Ghaziabad: घर के बाहर खेल रहे 9 साल के बच्चे पर पिटबुल ने किया हमला, हाथ-पैर और कमर पर काटा

Ghaziabad Pitbull Attack: 9 साल के मासूम पर पिटबुल ने किया हमला, बुरी तरह काटा

Ghaziabad Pitbull Attack: 9 साल के मासूम पर पिटबुल ने किया हमला, बुरी तरह काटा

Ghaziabad Pitbull Attack: यूपी के गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र स्थित डीएलएफ कॉलोनी में रहने वाले 9 वर्षीय बच्चे ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

डीएलएफ कॉलोनी में रहने वाले 9 वर्षीय बच्चे पर घर के बाहर खेलते समय पिटबुल डॉग ने हमला कर दिया
परिजनों ने पिटबुल के मालिक से इसकी शिकायत की तो उसने गाली गलौज की और मारपीट की

गाजियाबाद. यूपी के गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र स्थित डीएलएफ कॉलोनी में रहने वाले 9 वर्षीय बच्चे पर घर के बाहर खेलते समय पिटबुल डॉग ने हमला कर दिया. हमले में बच्चे के हाथ-पैर और कमर पर पिटबुल ने अपने दांत गड़ा दिए. बच्चे के पिता ने थाना साहिबाबाद क्षेत्र में इसकी लिखित शिकायत भी दी है.

बता दें पूरा मामला साहिबाबाद इलाके के डीएलएफ कॉलोनी का है, जहां अजय गर्ग अपने परिवार के साथ रहते हैं. इनका 9 वर्षीय बेटा जो कि कक्षा चार का छात्र है, घर के बाहर खेल रहा था. तभी पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति के पालतू पिटबुल ने बच्चे पर हमला कर दिया. इस दौरान बच्चा चीखता चिल्लाता रहा और काफी मशक्कत के बाद अपने आपको वहां से बचाकर घर की तरफ भागा. बच्चे ने आपबीती अपने परिजनों को बताई, जिसके बाद परिजनों बच्चे को अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज कराया गया.

मुकदमा दर्ज
वहीं इस बाबत जब परिजनों ने पिटबुल के मालिक से इसकी शिकायत की तो उसने बच्चे के परिजनों के साथ गाली गलौज की और मारपीट की. जिसके बाद पीड़ित परिजनों ने इसकी शिकायत थाने में दी है. पुलिस के मुताबिक बच्चा अब ठीक है. परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

बिना रजिस्ट्रेशन कुत्ते पालने वालो के खिलाफ नगर निगम हुआ सख्त
उधर बिना रजिस्ट्रेशन कुत्ते पालने वालो के खिलाफ नगर निगम सख्त  हो गया है. बिना रजिस्ट्रेशन के कुत्ते पालने वाले 145 लोगो को नगर निगम ने नोटिस भेजा है. एक सप्ताह के भीतर कुत्तों का रजिस्ट्रेशन और  नसबंदी का प्रमाणपत्र जमा कराने के निर्देश दिये हैं. प्रमाणपत्र ना दिखाने पर 5 हजार का जुर्माना लगाया जाएगा.

Tags: Ghaziabad News, UP latest news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें