देश में 73वें गणतंत्र दिवस का उत्साह हैं.आगामी विधानसभा को देखते हुए राजनितिक दल भी इस दिन का फायदा उठाने में पीछे नहीं रहे.उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हुए ग़ाज़ियाबाद में भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों के नेता इस दिन भी अपनी चुनावी धार तेज़ करते हुए नजर आए.नेहरू नगर स्थित भाजपा महानगर कार्यालय मेंसुबह से ही कार्यकर्त्ता और भाजपा नेताओं का आना शुरु हो गया था.मौके पर गाज़ियाबाद के सांसद वीके सिंह भी पहुंचे और ध्वजारोहण किया. झंडा फहराने के बाद वीके सिंह ने भाजपा के पक्ष में वोट डालने के लिए कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.साथ ही कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए हुए उन्होंने कहा कि हमें जीत जरुर मिलेगी.वही घंटाघर स्थित कांग्रेस कार्यालय में भी सुबह से ही कार्यकर्ताओं का आना शुरु हो गया था.मौके पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष ने बीजेपी पर जातियों के नाम पर बटवारा करने का आरोप लगाया. इसके साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी भी कार्यकर्ताओं से डोर टू डोर कैंपेन को बढ़ाने के लिए कहते दिखे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |