रिपोर्ट : विशाल झा
गाजियाबाद. यूपी के गाजियाबाद के प्राचीन श्री महामाया देवी मंदिर में इस वर्ष भी मेले का आयोजन किया गया है. यह मेला करीब 400 वर्षों से मंदिर परिसर में ही लगता आ रहा है. मेले में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. देश के विभिन्न कोने से लोग इस मेले में शामिल होते हैं.
मोदीनगर की उप जिलाधिकारी और मंदिर अध्यक्ष शुभांगी शुक्ला ने News 18 Local को बताया कि भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए हमने कई सारे पुलिस कंट्रोल रूम बनाए हैं. ड्रोन के जरिए भी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं पर निगरानी रखी जा रही है. इसके अलावा खोया- पाया केंद्र बनाया है, ताकि किसी श्रद्धालु के कीमती सामान के गुम हो जाने पर उसे वो वापस मिल सकें. इस बार मंदिर को भी फूलों से सजाया गया है. यह मेला 24 घंटे चलता रहता है, इसलिए श्रद्धालुओं की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है.
मेले में आकर मिलती है शांति, मां बरसाती हैं कृपा
गाजियाबाद के रहने वाले विवेक ने बताया कि वह हर वर्ष इस मेले में शामिल होते हैं. इस बार प्रशासन के द्वारा मेले में काफी अच्छी व्यवस्था की गई है. रास्तों में प्रकाश व्यवस्था हो या पुलिस की पेट्रोलिंग दोनों ही आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षित महसूस करवा रही हैं. वहीं, मेले में माता के दर्शन करने आए श्रद्धालु आशा ने बताया कि मंदिर परिसर को काफी सुंदर तरीके से सजाया गया है. यहां पर मैं हर वर्ष अपने बच्चों और परिवार के साथ आती हूं. मैया के भजन के साथ मेले में काफी सुकून मिलता है.
गाजियाबाद प्रशासन की लोगों से अपील
उप जिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला ने बताया कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की, हर तरफ कूड़ा डालने के लिए व्यवस्था की गई है. इसलिए कोई भी श्रद्धालु प्लास्टिक के कचरे को इधर उधर ना फेंके. मेले में कोई भी समस्या होने पर घबराए नहीं और पुलिस कंट्रोल रूम में संपर्क करें. फिर भी समस्या होने पर मोबाइल नंबर 9454416783, 6386662151,8826976766, 9454416799 पर संपर्क कर सकते हैं.
.
Tags: Chaitra Navratri, Ghaziabad News, UP news
कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के हादसे के बाद की तस्वीरें, एक्सीडेंट इतना भयानक कि डिब्बे बुरी तरह हुए तबाह
शादी के 5 दिन बाद ही हुआ कुछ ऐसा कि नई नवेली दुल्हन को ससुराल की महिलाओं के आगे उतारने पड़ गए कपड़े, जानें पूरा मामला
PHOTOS: जॉर्डन के क्राउन प्रिंस हुसैन की शाही शादी, सऊदी की आर्किटेक्ट दुल्हन, दुनिया के मशहूर हस्तियों ने की शिरकत