हापुड़. उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों (UP Assembly Elections 2022) के लिए वेस्ट यूपी से मतदान की शुरुआत होनी है. 10 फरवरी से 7 मार्च तक यूपी चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. सभी दल चुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित कर रहे हैं. इसी क्रम में हापुड़ विधानसभा सीट का चुनावी संग्राम भी शुरू हो चुका है. हापुड़ विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है.
हापुड़ (एससी) विधानसभा सीट के वर्तमान विधायक विजय पाल हैं. पार्टी ने 2022 के चुनाव में भी इन्हें दोबारा मैदान में उतारा है. 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में विजय पाल ने कांग्रेस के गजराज सिंह को मात दी थी. बीजेपी नेता ने 15006 के अंतर से जीत हासिल की थी. 2017 में इस सीट पर कुल 37.97 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. विजयपाल को 84,532 वोट हासिल हुए थे, जबकि दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के गजराज सिंह को 69,526 वोट मिला था. वहीं तीसरे नंबर पर बसपा के श्रीपाल सिंह को 58,806 वोटों से संतोष करना पड़ा था.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश समेत देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव कराए जा रहे हैं. यूपी में सात चरणों में विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. 2017 की ही तरह इस बार भी निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में सात चरणों में मतदान कराने का फैसला किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: UP Assembly Election 2022, UP elections