गाजियाबाद. दिल्ली-एनसीआर से सटे और यूपी के गाजियाबाद जनपद की लोनी विधानसभा सीट (Loni Assembly Seat) अभी भारतीय जनता पार्टी के पास है. सोशल मीडिया यूजर्स इस विधानसभा के चर्चित जनप्रतिनिधि नंदकिशोर गुर्जर को जानते ही होंगे. अपने बेबाक और अनोखे बयानों के लिए मशहूर भाजपा नेता नंदकिशोर गुर्जर ने 2017 के विधानसभा चुनाव में यहां से जीत हासिल की थी. जाहिर है 2022 में एक बार फिर पार्टी ने उन पर दांव लगाया है. चुनाव मैदान में उनके खिलाफ सपा-रालोद गठबंधन का प्रत्याशी है. लिहाजा, राजनीतिक जानकार लोनी सीट पर अपनी नजर बनाए हुए हैं.
लोनी शहर की बात करें तो यह गाजियाबाद जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर की दूरी पर और दिल्ली से सहारनपुर जाने वाले रास्ते पर पड़ता है. दिल्ली से भी इसकी दूरी करीब 20 किलोमीटर ही है. दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर स्थित लोनी विधानसभा सीट में 4.30 लाख मतदाता हैं. इसलिए सियासी दल अपने-अपने समीकरण बैठाने में जुटे हुए हैं.
2017 के विधानसभा चुनाव परिणामों पर नजर डालें तो उस समय बीजेपी के उम्मीदवार नंदकिशोर गुर्जर ने बसपा प्रत्याशी जाकिर अली को 42813 वोटों के बड़े अंतर से हराया था. बीजेपी उम्मीदवार को इस चुनाव में जहां 1,13,088 वोट मिले थे, वहीं दूसरे नंबर पर रहे बसपा प्रत्याशी सिर्फ 70,275 वोट हासिल कर पाए थे. चुनाव में बीजेपी का वोट शेयर 41.19 प्रतिशत था, जबकि बसपा 25.6 फीसद मत पाए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ghaziabad News, UP Assembly Election 2022, UP Election 2022