उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं.10 फरवरी को पहले चरण का मतदान होना है.इसके लिए सभी पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशियों का एलान भी कर दिया है.राजनीतिक उठा-पटक के बीच चुनाव जीतने के लिए राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है.इन सबके साथ नेताओं की बयानबाजी और गुटबाजी भी अब चरम पर है.गाज़ियाबाद विधानसभा में सदर सीट ‘हॉट सीट’ बनी हुई है.मौजूदा विधायक और राज्य स्वास्थ्य मंत्री अतुल गर्ग के खिलाफ अंतरकलह सामने आ रही है जिसकी बानगी उस वक्त देखने को मिली जब उनके खिलाफ क्षेत्र में पर्चे बाटे गए जिसमे लिखा था योगी तुझसे बैर नहीं,अतुल गर्ग तेरी खैर नहीं. इस बीच पूर्व सांसद सुरेंद्र गोयल के बेटे सुशांत गोयल ने कोंग्रेस पार्टी से एंट्री ली है.सुशांत पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं.कांग्रेस की राजनीतिक कद में आती गिरावट को लेकर न्यूज़ 18 लोकल की टीम ने जब उनसे सवाल पूछा तो उन्होंने बताया कि ऐसा कुछ भी नहीं है.प्रियंका गांधी मेहनत कर रही हैं और इस बार हम भाजपा को कड़ी टक्कर देंगे.
आपको बता दें शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और यूपी प्रभारी व कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने दिल्ली में युवा घोषणा पत्र जारी किया.आपको बता दें कि यूपी में कांग्रेस ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ थीम पर कोंग्रेसी मुहिम चल रही है, इसके तहत पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने वादा किया था कि यूपी में वह 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देंगी.अब जनता फैसला करेगी की कांग्रेस का ये प्लान कितना काम आता हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Congress, Ghaziabad News, UP Election