होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /UPI Transaction: अफवाहों पर ना करें यकीन, नहीं लगेगा चार्ज, जानें बैंक एक्सपर्ट की राय 

UPI Transaction: अफवाहों पर ना करें यकीन, नहीं लगेगा चार्ज, जानें बैंक एक्सपर्ट की राय 

X
यूपीआई

यूपीआई ट्रांसक्शन चार्ज बढ़ने से लोगों में हलचल बढ़ी 

UPI Transaction: यूपीआई ट्रांजैक्‍शन चार्ज को लेकर यूजर्स की नींद उड़ी हुई है. 1 अप्रैल से 2 हजार रुपये के ट्रांजैक्शन ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : विशाल झा

गाजियाबाद. पिछले काफी समय से छोटी से लेकर बड़ी खरीदारी तक सबकुछ ऑनलाइन ट्रांजैक्‍शन के जरिए संभव है. इसीलिए ही चाहे दो हजार के कपड़े खरीदने हों या फिर बीस रुपये का सोडा पीना हो, सब कुछ यूपीआई के माध्यम से हो रहा है. हालांकि यूपीआई पेमेंट को यूज करने वाले लोगों की नींद उड़ी हुई है. इसके पीछे का कारण है यूपीआई ट्रांजैक्शन चार्ज से जुड़ी खबर.

खबर के मुताबिक, 1 अप्रैल से ट्रांजैक्शन महंगा होने जा रहा है. 2 हजार रुपये के ट्रांजैक्शन पर 1.1 फीसदी का चार्ज भी लगने जा रहा है.ऐसे में यूपीआई यूजर्स के मन में कई तरीके के सवाल पनप रहे हैं. इसी के साथ सोशल मीडिया पर कई अफवाहों ने भी जोर पकड़ लिया है.

क्या है पूरा मामला
अपने एक सर्कुलर में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई ) ने बताया था कि 2 हजार रुपये से अधिक ट्रांजैक्शन पर 1.1 फीसदी का चार्ज देना पड़ेगा. ये दरें यूपीआई से मर्चेंट ट्रांजैक्शन पर प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट की फीस के तौर पर लागू हो सकती हैं. इसी सर्कुलर में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने यह स्पष्ट रूप से बताया कि ग्राहकों को कोई चार्ज नहीं देना होगा. बैंक खातों से जुड़े यूपीआई लेन-देन पर कोई शुल्क नहीं देना है.

बैंकिंग एक्सपर्ट से जानें सबकुछ
गाजियाबद के वॉइस ऑफ बैंकिंग के संस्थापक अश्विनी कुमार राणा 37 वर्ष केनरा बैंक में काम कर चुके हैं. इसके साथ ही बैंकिंग ट्रेड यूनियन का भी अनुभव है. News 18 Local को राणा ने बताया कि सोशल मीडिया पर गलत मैसेज सर्कुलेट हो रहे हैं. असल में पीपीआई के तहत जो लेन-देन मर्चेंट से मर्चेंट के बीच होगा उस पर 0.5 से 1.1 प्रतिशत तक शुल्क लगने का नोटिस आया है. ऐसे में सामान्य यूपीआई इस्तेमाल करने वालों को घबराने की कोई जरुरत नहीं है. ये अच्छी बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने के बाद काफी सारे लोग डिजिटल पेमेंट कर रहे हैं.

Tags: Ghaziabad News, Google pay, Phonepe, Upi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें