होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /गाजियाबाद में पुलिस के साथ हाथापाई करते 'बुलेट रानी' शिवांगी का वीडियो वायरल, भेजी गई जेल

गाजियाबाद में पुलिस के साथ हाथापाई करते 'बुलेट रानी' शिवांगी का वीडियो वायरल, भेजी गई जेल

गाजियाबाद: "बुलेट रानी" शिवांगी डबास का पुलिस के साथ हाथापाई करते, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने भेजा जेल.

गाजियाबाद: "बुलेट रानी" शिवांगी डबास का पुलिस के साथ हाथापाई करते, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने भेजा जेल.

Ghaziabad Viral Video: आपको बता दें कि शिवांगी डबास सोशल मीडिया स्टार हैं. सोशल मीडिया में उनके लाखों फॉलोवर्स हैं. वो ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

खुद को बुलेट रानी कहती हैं, शिवांगी
पुलिस के साथ हाथापाई करते वीडियो हुआ वायरल
पुलिस ने हिरासत में लेकर भेजा जेल

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस के साथ, सोशल मीडिया स्टार एक युवती की हाथापाई का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में पुलिस से हाथापाई करने वाली युवती, खुद को बुलेट रानी कहने वाली शिवांगी डबास है. शिवांगी डबास पर आरोप है कि ये गलत दिशा में गाड़ी चलाकर आ रही थी. जिसके बाद महिला पुलिसकर्मी के साथ इनका विवाद हो गया और बात हाथापाई तक पहुंच गई.

बताया गया कि शिवांगी डबास गलत साइड से गाड़ी चलाती आ रही थी. इस दौरान उनकी गाड़ी एक महिला पुलिसकर्मी की स्कूटी से टच हो गई. जिसके बाद दोनों में विवाद हो गया. देखते ही देखते बात हाथापाई तक पहुंच गई.

पुलिस ने दर्ज की FIR
पूरे मामले को लेकर शिवांगी डबास पर आरोप है कि, पहले उन्होंने पुलिकर्मी के साथ बदसलूकी की. जिसके बाद दोनों में विवाद बढ़ गया. शिवांगी डबास के साथ महिला पुलिसकर्मी के विवाद को देखकर, वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मी भी आ गए. पुलिकर्मियों ने आरोप लगाया कि शिवांगी पुलिस वालों के साथ गलत तरीके से पेश आईं. उन्होंने पुलिकर्मियों के साथ बदसलूकी भी की.

" isDesktop="true" id="4514019" >

वहीं खुद को बुलेट रानी कहने वाली शिवांगी डबास पुलिसकर्मियों पर ही आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जब वह वीडियो बनाने लगी तो पुलिस कर्मी ने उनके मोबाइल कैमरे पर हाथ मारा. उससे जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल है. पुलिस के मुताबिक शिवांगी डबास के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में केस दर्ज कर कर्रवाई की जा रही है.

सोशल मीडिया स्टार हैं शिवांगी
आपको बता दें कि शिवांगी डबास सोशल मीडिया स्टार हैं. सोशल मीडिया में उनके लाखों फॉलोवर्स हैं. वो खुद को बुलेट रानी कहती हैं. फिलहाल मधुबन बापूधाम पुलिस ने शिवांगी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया. पूरे मामले को लेकर पुलिस ने कहा उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Tags: Chief Minister Yogi Adityanath, Ghaziabad News, Ghaziabad viral video case, Uttarpradesh news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें