होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Ghaziabad News: फरवरी या जून! पारा चढ़ने से बढ़ी लस्सी की डिमांड, इस दुकान पर क्यों उमड़ रही भीड़?

Ghaziabad News: फरवरी या जून! पारा चढ़ने से बढ़ी लस्सी की डिमांड, इस दुकान पर क्यों उमड़ रही भीड़?

Street Food : गाज़ियाबाद में अगर आपको गर्मी की पैमाइश करनी हो तो लस्सी की पुरानी दुकान 'लालमन लस्सी वाले' पर भीड़ को देखि ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : विशाल झा

गाज़ियाबाद. दिन भर तेज धूप और रात को भी बढ़ते तापमान ने गाज़ियाबाद के लोगों को फरवरी में ही जून जैसी गर्मी का एहसास करवाना शुरू करवा दिया है. दोपहर की धूप तो इतनी तेज है कि लोग घरों में ही रहना पसंद करने लगे हैं. घर से बाहर निकलने पर तेज गर्मी महसूस होती है और पसीना आने लगता है. जनवरी में बारिश के बाद तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है. गर्मी का आलम कुछ ऐसा है कि फरवरी में ही लोग लस्सी पीते हुए दिख रहे हैं.

सेहत और स्वाद दोनों के लिए बेहतरीन मानी जाने वाली लस्सी खूब पसंद की जाने लगी है. गाजियाबाद की पुरानी और प्रसिद्ध दुकान के मालिक लालमन ने News 18 Local को बताया हम 12 महीने लस्सी बेचते हैं. जब हमारी दुकान में लस्सी पीने लोग आते हैं तो हम समझ जाते हैं कि अब तापमान बढ़ने लगा है. गाज़ियाबाद का तापमान लालमन लस्सी से नापा जा सकता है. दूध और दही होने के कारण सेहत के लिए भी लस्सी को लाभदायक माना जाता है.

Ghaziabad news, Lassi recipe, Lassi Drink, Summer drink, Ghaziabad temperature, Ghaziabad weather, up news, ncr news, best lassi shop Ghaziabad

यहां लस्सी पीने आए ब्रजेश कुमार ने बताया तेज धूप में लस्सी पीने से राहत मिल रही है. मेरा काम फील्ड का है. ऐसे में अचानक धूप बढ़ने के कारण फरवरी में ही एक ग्लास ठंडी और स्वादिष्ट लस्सी काफी राहत दे रही है. अगर आप भी लालमन की लस्सी का स्वाद चखना चाहते हैं, तो गाज़ियाबाद के पुराने बस अड्डे पर पहुंच जाइए. पुराने बस अड्डे से आप पैदल ही दुकान तक पहुंच सकते हैं. लस्सी की कीमत 40 रुपये से शुरू होकर 120 रुपये तक है.

Tags: Ghaziabad News, Street Food

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें