यूपी में अगले माह 47 हजार SI और पौने 2 लाख टीचरों की होगी भर्तीः योगी

चुनावी जनसभा को संबोधित करते सीएम योगी.
नगर निकाय चुनाव प्रचार के लिए शुक्रवार को गाजीपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार दिसंबर में 47 हजार से ज्यादा दारोगा और पौने 2 लाख से ज्यादा टीचरों की भर्ती करेगी.
- ETV UP/Uttarakhand
- Last Updated: November 17, 2017, 7:41 PM IST
नगर निकाय चुनाव प्रचार के लिए शुक्रवार को गाजीपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार दिसंबर में 47 हजार से ज्यादा दारोगा और पौने 2 लाख से ज्यादा टीचरों की भर्ती करेगी.
रामलीला मैदान में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि बीजेपी की सरकार ने 7 महीने के कार्यकाल में कई उपलब्धियां हासिल की है. पिछली सरकारों ने नगरीय क्षेत्रों के साथ भेदभाव किया था. नगर निकाय इकाइयों को सपा-बसपा सरकारों ने पंगु बना दिया था जबकि बगैर भेदभाव के लोगों को सुविधाएं देना बीजेपी का लक्ष्य है.
उन्होनें कहा कि यूपी सरकार ने प्रदेश में 11 लाख आवास बनाने के लिए धन अवमुक्त किया है. अयोध्या की दीपावली की तरह प्रदेश का हर नगरीय क्षेत्र जगमग होगा. सभी नगर इकाइयों में एलईडी से सड़कें रोशन होंगी. सीएम ने कहा कि बीजेपी सरकार बनते ही यूपी में विदेशी निवेशकों की संख्या बढ़ी है.
सीएम ने कहा कि नगरीय क्षेत्रों के विकास के लिए बोर्ड बनेगा. जनता को अच्छे लोगों का चुनाव करना होगा. अच्छे लोग चुने जाएंगे तो जनता को विकास के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. वहीं योगी ने गाजीपुर की 3 नगर पालिकाओं और 5 नगर पंचायतों के लिए बीजेपी प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की.
रामलीला मैदान में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि बीजेपी की सरकार ने 7 महीने के कार्यकाल में कई उपलब्धियां हासिल की है. पिछली सरकारों ने नगरीय क्षेत्रों के साथ भेदभाव किया था. नगर निकाय इकाइयों को सपा-बसपा सरकारों ने पंगु बना दिया था जबकि बगैर भेदभाव के लोगों को सुविधाएं देना बीजेपी का लक्ष्य है.
उन्होनें कहा कि यूपी सरकार ने प्रदेश में 11 लाख आवास बनाने के लिए धन अवमुक्त किया है. अयोध्या की दीपावली की तरह प्रदेश का हर नगरीय क्षेत्र जगमग होगा. सभी नगर इकाइयों में एलईडी से सड़कें रोशन होंगी. सीएम ने कहा कि बीजेपी सरकार बनते ही यूपी में विदेशी निवेशकों की संख्या बढ़ी है.
सीएम ने कहा कि नगरीय क्षेत्रों के विकास के लिए बोर्ड बनेगा. जनता को अच्छे लोगों का चुनाव करना होगा. अच्छे लोग चुने जाएंगे तो जनता को विकास के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. वहीं योगी ने गाजीपुर की 3 नगर पालिकाओं और 5 नगर पंचायतों के लिए बीजेपी प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की.