गाजीपुर जिले से सांसद अफजाल अंसारी माफिया मुख्तार अंसारी के बड़े भाई हैं.
गाजीपुर. माफिया मुख्तार अंसारी के भाई अफजार अंसारी अब सब तरफ से घिरने लगे हैं. उनके खिलाफ लगातार कार्यवाही चल रही है. इस कड़ी में गरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बहुजन समाज पार्टी (BSP) के सांसद अफजाल अंसारी के दिल्ली स्थित आवास पर छापेमारी की है. बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल के मध्य दिल्ली के जनपथ में सरकारी आवास पर केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल (CRPF) की सुरक्षा व्यवस्था के तहत छापेमारी की गई.
बता दें कि इस कार्रवाई का मकसद धनशोधन निवारण अधिनियम (PMLA) की आपराधिक धाराओं के तहत अंसारी के खिलाफ जारी जांच के संबंध में सबूत एकत्र करना है. संघीय एजेंसी पांच बार के पूर्व विधायक के खिलाफ जमीन हथियाने, हत्या और जबरन वसूली के आरोपों सहित कम से कम 49 आपराधिक मामलों में जांच कर रही है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने जुलाई में गैंगस्टर अधिनियम के तहत अफजल अंसारी की 14.90 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति जब्त की थी.
करीबियों में मचा हड़कंप
गौरतलब है कि गाजीपुर जिले से सांसद अफजाल अंसारी, माफिया मुख्तार अंसारी के बड़े भाई हैं. अफजाल अंसारी ने गाजीपुर लोकसभा से 2019 लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी. अफजाल अंसारी ने इस चुनाव में भाजपा नेता मनोज सिन्हा को 119392 मतों के अंतर से हराया था. मुख्तार पर कार्रवाई के बाद से ही मुख्तार के करीबियों पर ईडी की नजर बनी हुई थी. गुरुवार की सुबह मुख्तार और अफजाल के करीबी गणेश मिश्रा, एक बस मालिक व एक अन्य उद्यमी के यहां ईडी की छापेमारी की सूचना के बाद मुख्तार के करीबियों में हड़कंप मच गया.
सुबह से चल रही जांच
तड़के ईडी की टीम ने एक साथ सांसद अफजाल अंसारी के मुहम्मदाबाद आवास, गाजीपुर शहर में मुख्तार अंसारी के करीबी चंदननगर में गणेश मिश्रा, टाउनहाल पर खान बस मालिक मुमताज खान और मिश्र बाजार में सर्राफ विक्रम अग्रहरि के आवास पर छापेमारी की. मुहम्मदाबाद में सांसद का आवास (फाटक) में सभी भाइयों का परिवार रहता है. इसमें पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी, उनका विधायक पुत्र सुहैब अंसारी व मुख्तार का भी परिवार रहता है. हालांकि, मुख्तार का परिवार अधिकांश बाहर ही रहता है लेकिन आवास संयुक्त है.
केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती
मुख्तार कुनबे की स्थानीय पुलिस में पकड़ को देखते हुए केंद्रीय सुरक्षा बल की निगरानी में घंटों यह कार्रवाई चली. इससे जिलेभर के मुख्तार और अफजाल के करीबियों में खलबली मची है. विक्रम अग्रहरि अब भाजपा से ज़ुड़े हैं, टीम ने उनके यहां भी पूछताछ और जांच पड़ताल की है. सर्राफ विक्रम अग्रहरि पहले अफजाल व मुख्तार की पार्टी कौमी एकता दल से नगरपालिका का चुनाव लड़े थे. बाद में वह भाजपा में शामिल हो गए थे. पिछले कई साल से भाजपा में हैं. उनका भतीजा भाजपा नगर कमेटी में पदाधिकारी भी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ghazipur news, Mafia mukhtar ansari
चर्च के गलियारों में पनपा प्यार…शादी करते ही करियर ने पकड़ी रफ्तार…अब भारत को मात देने आया धाकड़ बल्लेबाज
पाकिस्तान के क्रिकेटर ने कप्तान की बेटी से की शादी, दुनिया के कई खिलाड़ी हैं रिश्तेदार, कुछ का हुआ दर्दनाक अंत
अमेरिका में आर्कटिक ब्लास्ट से हालात बदतर, -79 डिग्री ठंड से लॉकडाउन जैसी स्थिति, स्कूल बंद