गाजीपुर: सड़क हादसे में सपा के पूर्व MLC की पत्नी की मौत

सपा के पूर्व MLC की पत्नी के शव की फोटो
गाजीपुर में सोमवार को एक ट्रक की चपेट में आने से सपा के पूर्व एमएलसी की पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई.
- News18Hindi
- Last Updated: January 22, 2018, 3:55 PM IST
गाजीपुर में सोमवार को एक ट्रक की चपेट में आने से सपा के पूर्व एमएलसी की पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब वो अपनी बेटी के साथ सरस्वती पूजा के लिए सड़क के किनारे फल खरीद रही थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
दुर्घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के भुतहिया टाड़ चौराहे की है. दुर्घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया. बता दें कि सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व एमएलसी बच्चा यादव की पत्नी पार्वती देवी अपनी बेटी के साथ सड़क के किनारे फल खरीद रही थीं. इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया, मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही सपा के तमाम नेता और कार्यकर्त्ता मौके पर पहुंच गए. इसके बाद सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे. पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया. इस दौरान यातायात घंटों बाधित रहा.
सूचना पर मौके पर पहुंचे सीओ सिटी एचएन सिंह ने बताया कि पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस टीम आरोपी ड्राइवर की तलाश में दबिश दे रही हैं.
दुर्घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के भुतहिया टाड़ चौराहे की है. दुर्घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया. बता दें कि सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व एमएलसी बच्चा यादव की पत्नी पार्वती देवी अपनी बेटी के साथ सड़क के किनारे फल खरीद रही थीं. इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया, मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही सपा के तमाम नेता और कार्यकर्त्ता मौके पर पहुंच गए. इसके बाद सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे. पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया. इस दौरान यातायात घंटों बाधित रहा.