मोदी सरकार के मंत्री बोले- बीजेपी कार्यकर्ताओं पर किसी ने अंगुली उठाई तो सलामत नहीं रहेगी

मनोज सिन्हा (फाइल फोटो)
केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि कोई भी पूर्वांचल का अपराधी किसी की औकात नहीं है कि गाजीपुर की सीमा में आकर बीजेपी के कार्यकर्ता की तरफ आंख दिखाएगा, वह आंख सलामत नहीं रहेगी.
- News18 Uttar Pradesh
- Last Updated: April 19, 2019, 12:53 PM IST
लोकसभा चुनाव में नेताओं की बेलगाम बयानबाजी रुकने का नाम नहीं ले रही है. इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा है कि अगर बीजेपी कार्यकर्ताओं पर किसी ने अंगुली उठाई तो भरोसा रखिए 4 घंटे में वह अंगुली सलामत नहीं रहेगी. मामला गाजीपुर में आयोजित एक सभा का है.
केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि कोई भी पूर्वांचल का अपराधी किसी की औकात नहीं है कि गाजीपुर की सीमा में आकर बीजेपी के कार्यकर्ता की तरफ आंख दिखाएगा, वह आंख सलामत नहीं रहेगी. इससे पहले मनोज सिन्हा ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता अपराध से अर्जित धन और भ्रष्टाचार को जमींदोज करने के लिए तैयार हैं.अगर बीजेपी कार्यकर्ताओं पर किसी ने अंगुली उठाई तो भरोसा रखिए 4 घंटे में वह अंगुली सलामत नहीं रहेगी.
बता दें कि इससे पहले चुनाव आयोग ने विवादित बयान देने वाले नेताओं पर बोलने के लिए प्रतिबंध लगा दिया था. इसमें मायावती पर 48 घंटे और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर 72 घंटे तक बोलने और चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दी गई थी. जिसकी अवधि शुक्रवार को समाप्त हुई है.
ये भी पढ़ें -
BSP की जगह BJP को डाल दिया वोट, पछतावा होने पर काट दी उंगली
हेमा मालिनी ने प्रियंका गांधी को दी चुनौती, बोलीं- मोदी के सामने आईं तो जनता देगी जवाब
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsAppअपडेट्स
केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि कोई भी पूर्वांचल का अपराधी किसी की औकात नहीं है कि गाजीपुर की सीमा में आकर बीजेपी के कार्यकर्ता की तरफ आंख दिखाएगा, वह आंख सलामत नहीं रहेगी. इससे पहले मनोज सिन्हा ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता अपराध से अर्जित धन और भ्रष्टाचार को जमींदोज करने के लिए तैयार हैं.अगर बीजेपी कार्यकर्ताओं पर किसी ने अंगुली उठाई तो भरोसा रखिए 4 घंटे में वह अंगुली सलामत नहीं रहेगी.
Union Minister Manoj Sinha in Gazipur: Koi purvanchal ka apradhi kisi ki aukaat nahi hai ki Gazipur ki seema mein aa kar ke BJP ke karyakarta ki taraf aankh dikhaega to vo aankh salamat nahi rahegi. https://t.co/3lnrDM6KAS
— ANI UP (@ANINewsUP) April 19, 2019
Union Minister Manoj Sinha in Gazipur: BJP ka karyakarta apradh-arjit dhan aur bhrashtachar ko zameendoz karne ko taiyar hai aur main kehna chahta hun ki agar kisi ki ungli BJP ke karyakarta ki taraf dikhi to bharosa rakhiye 4 ghante mein vo ungli salamat nahi rahegi.(18/04/2019) pic.twitter.com/qzht3f35ky
— ANI UP (@ANINewsUP) April 19, 2019
बता दें कि इससे पहले चुनाव आयोग ने विवादित बयान देने वाले नेताओं पर बोलने के लिए प्रतिबंध लगा दिया था. इसमें मायावती पर 48 घंटे और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर 72 घंटे तक बोलने और चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दी गई थी. जिसकी अवधि शुक्रवार को समाप्त हुई है.
ये भी पढ़ें -
BSP की जगह BJP को डाल दिया वोट, पछतावा होने पर काट दी उंगली
हेमा मालिनी ने प्रियंका गांधी को दी चुनौती, बोलीं- मोदी के सामने आईं तो जनता देगी जवाब
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsAppअपडेट्स