Surgical Strike 2.0: देश की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं भारत के सैनिक और सरकार - अमित शाह

Surgical Strike 2.0: देश की सुरक्षा के लिए भारत के सैनिक और सरकार किसी भी हद तक जा सकते हैं- अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि मंगलवार सुबह पूरे देश को सुकून देने वाला समाचार आया है. ये पूरे देशभर की मांग थी कि ऐसी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि दोबारा पुलवामा जैसी घटना करने से पहले पाक को 10 बार सोचना पड़े.
- News18 Uttar Pradesh
- Last Updated: February 27, 2019, 12:58 PM IST
पाक अधिकृत कश्मीर के बालाकोट में भारतीय वायु सेना की एयर स्ट्राइक पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि उरी के बाद सर्जिकल स्ट्राइक और अब आत्मरक्षा में हवाई हमले, दोनों ने दुनिया को यह संदेश दिया है कि देश की सुरक्षा के लिए भारत के सैनिक और सरकार किसी भी हद तक जा सकते हैं.
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह मंगलवार को यूपी के गाजीपुर में एक रैली को संबोधित कर रहे थे. अमित शाह ने कहा कि मंगलवार सुबह पूरे देश को सुकून देने वाला समाचार आया है. ये पूरे देशभर की मांग थी कि ऐसी कार्रवाई होनी चाहिए कि दोबारा पुलवामा जैसी घटना करने से पहले पाक को 10 बार सोचना पड़े.
बता दें कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना के लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (Pok) में घुसकर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है. इस एयर स्ट्राइक में आतंकी ठिकानों पर हमला करने वाले मिराज फाइटर प्लेन ने बरेली के त्रिशूल एयरबेस से ही उड़ान भरी थी. हाई अलर्ट के बाद वायु सेना के एयरबेस से देर रात के बाद मिराज लड़ाकू विमान पाक सीमा की ओर रवाना हुए.
ये भी पढ़ें -
Surgical Strike 2 पर वरुण गांधी ने कहा, मुझे सेना और पीएम नरेंद्र मोदी पर गर्व है
अखिलेश से मिले शत्रुघ्न सिन्हा, Air Strike पर बोले- अभी सेलिब्रेशन की घड़ी नहीं
India Strikes Pakistan: डिप्टी CM मौर्य बोले- वायुसेना ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह मंगलवार को यूपी के गाजीपुर में एक रैली को संबोधित कर रहे थे. अमित शाह ने कहा कि मंगलवार सुबह पूरे देश को सुकून देने वाला समाचार आया है. ये पूरे देशभर की मांग थी कि ऐसी कार्रवाई होनी चाहिए कि दोबारा पुलवामा जैसी घटना करने से पहले पाक को 10 बार सोचना पड़े.
Amit Shah, BJP President at a public rally in Ghazipur: Surgical strikes after Uri and now air strikes in self-defence, both have given the message to the world that for the security of the country, India's soldiers and government can go to any extent. pic.twitter.com/lAoSsDxYEp
— ANI UP (@ANINewsUP) February 26, 2019
BJP President Amit Shah in Ghazipur: Pure desh ko sukoon dene wala samachaar aaj subah hi aya hai, ye maang pure desh bhar ki samvedna thi ki aisi karyawahi honi chahiye ki dobara Pulwama jaisi ghatna karne se pehle dus baar sochna pade. pic.twitter.com/g8rtVV51bk
— ANI UP (@ANINewsUP) February 26, 2019
बता दें कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना के लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (Pok) में घुसकर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है. इस एयर स्ट्राइक में आतंकी ठिकानों पर हमला करने वाले मिराज फाइटर प्लेन ने बरेली के त्रिशूल एयरबेस से ही उड़ान भरी थी. हाई अलर्ट के बाद वायु सेना के एयरबेस से देर रात के बाद मिराज लड़ाकू विमान पाक सीमा की ओर रवाना हुए.
ये भी पढ़ें -
Surgical Strike 2 पर वरुण गांधी ने कहा, मुझे सेना और पीएम नरेंद्र मोदी पर गर्व है
अखिलेश से मिले शत्रुघ्न सिन्हा, Air Strike पर बोले- अभी सेलिब्रेशन की घड़ी नहीं
India Strikes Pakistan: डिप्टी CM मौर्य बोले- वायुसेना ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि