होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Parag Milk Price Increase: महंगाई का एक और झटका, पराग ने दूध के दाम बढ़ाए; जानिए नई कीमत

Parag Milk Price Increase: महंगाई का एक और झटका, पराग ने दूध के दाम बढ़ाए; जानिए नई कीमत

 दूध के दाम बढ़ने के बाद बिक्री हुई कम

दूध के दाम बढ़ने के बाद बिक्री हुई कम

Parag Milk Price Increase: पराग का फुल क्रीम मिल्क एक लीटर अब 63 रुपए में नहीं मिलेगा. पराग टोंड दूध की कीमतों में भी ब ...अधिक पढ़ें

    अंजलि सिंह राजपूत
    लखनऊ
    में अमूल दूध के बाद पराग ने भी अपनी कीमतों को बढ़ाने का ऐलान कर दिया. महंगाई की मार झेल रहे लोगों का घर का बजट दूध का दाम बढ़ जाने की वजह से एक बार फिर बिगड़ता हुआ नजर आ रहा है. आपको बता दें किलखनऊ दुग्ध संघ की ओर से पराग दूध की कीमतें बढ़ाई गई हैं.

    नई दरें रविवार यानी पांच फरवरी से लागू होंगी. जानकारी के लिए आपको बता दें कि पराग का फुल क्रीम मिल्क एक लीटर अब 63 रुपए नहीं बल्कि 66 रुपए में मिलेगा. आधा लीटर पराग गोल्ड का दाम एक रुपए बढ़कर 32 रूपए से 33 रुपए कर दिया गया है. पराग टोंड दूध की कीमतों में भी बढ़ोतरी की गई है. नई कीमत अब आधा लीटर टोंड दूध 26 की जगह 27 रुपये का हो गया है. वहीं इसका एक लीटर का पैकेट 51 रुपए नहीं बल्कि 54 रुपए में मिलेगा.

    उत्पादन लागत का बढ़ना
    पराग ब्रांड ने कीमतों में बढ़ोतरी के पीछे की वजह उत्पादन लागत का बढ़ना बताया है. आपको बता दें कि शुक्रवार को अमूल ने भी अपने दामों में इजाफा किया था.अमूल ने अपने दूध के दामों में तीन रुपए प्रति लीटर और आधे लीटर दूध के दाम में एक रुपए की बढ़ोतरी की थी. अमूल गोल्ड की क़ीमत 66 रुपये प्रति लीटर और अमूल ताजा की कीमत 54 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

    आपके शहर से (लखनऊ)

    लोगों की जेब पर बढ़ा दबाव
    लखनऊ के रहने वाले सिविल इंजीनियर राहुल कुमार सिंह से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अमूल ने पहले ही अपने दूध के दाम बढ़ा लिए थे. अब पराग में भी दाम बढ़ा दिया है. ऐसे में जेब पर असर पड़ने वाला है. वहीं पराग मिल्क डेयरी चला रहे संतोष ने बताया कि जबसे पराग और अमूल के दामों में बढ़ोतरी होने की जानकारी लोगों तक पहुंची है. बिक्री कम हो गई है. लोग कीमत बढ़ने को लेकर हमसे झगड़ा कर रहे हैं.

    Tags: Lucknow news, Uttar pradesh news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें