दूध के दाम बढ़ने के बाद बिक्री हुई कम
अंजलि सिंह राजपूत
लखनऊ में अमूल दूध के बाद पराग ने भी अपनी कीमतों को बढ़ाने का ऐलान कर दिया. महंगाई की मार झेल रहे लोगों का घर का बजट दूध का दाम बढ़ जाने की वजह से एक बार फिर बिगड़ता हुआ नजर आ रहा है. आपको बता दें किलखनऊ दुग्ध संघ की ओर से पराग दूध की कीमतें बढ़ाई गई हैं.
नई दरें रविवार यानी पांच फरवरी से लागू होंगी. जानकारी के लिए आपको बता दें कि पराग का फुल क्रीम मिल्क एक लीटर अब 63 रुपए नहीं बल्कि 66 रुपए में मिलेगा. आधा लीटर पराग गोल्ड का दाम एक रुपए बढ़कर 32 रूपए से 33 रुपए कर दिया गया है. पराग टोंड दूध की कीमतों में भी बढ़ोतरी की गई है. नई कीमत अब आधा लीटर टोंड दूध 26 की जगह 27 रुपये का हो गया है. वहीं इसका एक लीटर का पैकेट 51 रुपए नहीं बल्कि 54 रुपए में मिलेगा.
उत्पादन लागत का बढ़ना
पराग ब्रांड ने कीमतों में बढ़ोतरी के पीछे की वजह उत्पादन लागत का बढ़ना बताया है. आपको बता दें कि शुक्रवार को अमूल ने भी अपने दामों में इजाफा किया था.अमूल ने अपने दूध के दामों में तीन रुपए प्रति लीटर और आधे लीटर दूध के दाम में एक रुपए की बढ़ोतरी की थी. अमूल गोल्ड की क़ीमत 66 रुपये प्रति लीटर और अमूल ताजा की कीमत 54 रुपये प्रति लीटर हो गई है.
लोगों की जेब पर बढ़ा दबाव
लखनऊ के रहने वाले सिविल इंजीनियर राहुल कुमार सिंह से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अमूल ने पहले ही अपने दूध के दाम बढ़ा लिए थे. अब पराग में भी दाम बढ़ा दिया है. ऐसे में जेब पर असर पड़ने वाला है. वहीं पराग मिल्क डेयरी चला रहे संतोष ने बताया कि जबसे पराग और अमूल के दामों में बढ़ोतरी होने की जानकारी लोगों तक पहुंची है. बिक्री कम हो गई है. लोग कीमत बढ़ने को लेकर हमसे झगड़ा कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Lucknow news, Uttar pradesh news
IPL: रैना ने आईपीएल में लपके हैं सर्वाधिक कैच, टॉप 5 में भारतीय धुरंधरों का जलवा, लिस्ट में केवल 1 विदेशी खिलाड़ी
WPL: सबसे महंगी खिलाड़ी फेल, स्मृति की साथी का 1 विकेट 1.5 करोड़ का पड़ा, बेस प्राइस में बिके 3 खिलाड़ी चमके
Bihar Board 2023: बिहार बोर्ड 12वीं में फेल व असंतुष्ट स्टूडेंट्स के लिए एक और मौका, सप्लीमेंट्री एग्जाम और स्क्रूटनी के लिएआवेदन शुरू, जानें तरीका