चंदौली में जमीन विवाद को लेकर फायरिंग, दो की मौत, चार घायल
जमीन विवाद में दो की मौत.
- ETV UP/Uttarakhand
- Last Updated: October 30, 2017, 3:13 PM IST
यूपी के चंदौली में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में फायरिंग की वारदात सामने आई है. इस घटना में एक ही परिवार के छह लोगों पर गोली चलाई गई है. जिसमे दो की मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से जख्मी है.
मामला कंदवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव का है. यहां कई दिनों से प्रधान पक्ष और बदमाश पक्ष के बीच जमीन कब्जे को लेकर विवाद चल रहा था. इस मामले पर गांव के लोग प्रधान के साथ थे. वहीं मामले पर पुलिस की लापरवाही सामने आई है. इसके साथ ही सैयदराजा से बीजेपी विधायक सुशील सिंह पर भी आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया गया है.
पूरी वारदात को लेकर स्थानीय लोगों में गुस्सा देखा गया है. घटना के विरोध में लोगों ने एनएच-2 पर जाम लगा दिया. इस दौरान जब शवों को कब्जे में लेने के लिए पुलिस पहुंची तो प्रदर्शन कर रहे लोगों और पुलिस के बीच झड़प भी हो गई.
घटना में एक बच्चे और एक युवा की मौत हो गई है. वहीं चार घायलों में तीन महिलाएं शामिल है. फिलहाल घायलों को सरकारी अस्पताल से वाराणसी रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद पूरे गांव में सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं.(नीतिन)
मामला कंदवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव का है. यहां कई दिनों से प्रधान पक्ष और बदमाश पक्ष के बीच जमीन कब्जे को लेकर विवाद चल रहा था. इस मामले पर गांव के लोग प्रधान के साथ थे. वहीं मामले पर पुलिस की लापरवाही सामने आई है. इसके साथ ही सैयदराजा से बीजेपी विधायक सुशील सिंह पर भी आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया गया है.
पूरी वारदात को लेकर स्थानीय लोगों में गुस्सा देखा गया है. घटना के विरोध में लोगों ने एनएच-2 पर जाम लगा दिया. इस दौरान जब शवों को कब्जे में लेने के लिए पुलिस पहुंची तो प्रदर्शन कर रहे लोगों और पुलिस के बीच झड़प भी हो गई.
घटना में एक बच्चे और एक युवा की मौत हो गई है. वहीं चार घायलों में तीन महिलाएं शामिल है. फिलहाल घायलों को सरकारी अस्पताल से वाराणसी रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद पूरे गांव में सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं.(नीतिन)