ED की रेड के बाद मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी पर एक और एक्शन, 12 करोड़ की संपत्ति जब्त
गाजीपुर: बाहुबली मुख्तार अंसारी के भाई और बसपा सांसद अफजाल अंसारी की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है. ईडी की ताबड़तोड़ रेड के बाद अब जिला प्रशासन ने अफजाल अंसारी पर शिकंजा कसा है और बसपा सांसद की करीब 12 करोड़ रुपए की संपत्तियों को जब्त किया है. बता दें कि ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जांच के सिलसिले में भाई अफजल अंसारी के घर पर गुरुवार को छापेमारी की थी.
ईडी की छापेमारी के बाद जिला प्रशासन ने बसपा सांसद अफजाल अंसारी पर एक और बड़ी कार्रवाई की. जिला प्रशासन ने गाजीपुर मुहम्मदाबाद के माचा गांव में 12.35 करोड़ की सम्पत्ति कुर्क की है. प्रशासन ने अफजाल अंसारी का फार्म हाउस कुर्क किया है, जो अफजाल की पत्नी और बेटियों के नाम पर है. इतना ही नहीं, पुलिस ने अफजाल के फार्म हाउस समेत 2 अन्य खेत भी कुर्क किए हैं. पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट 14(1) के तहत यह कार्रवाई की है.
बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस ने जुलाई में गैंगस्टर अधिनियम के तहत अफजल अंसारी की 14.90 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति जब्त की थी. गाजीपुर जिले से सांसद अफजाल अंसारी माफिया मुख्तार अंसारी के बड़े भाई हैं. अफजाल अंसारी ने गाजीपुर लोकसभा से 2019 लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी. अफजाल अंसारी ने इस चुनाव में भाजपा नेता मनोज सिन्हा को 119392 मतों के अंतर से हराया था. मुख्तार पर कार्रवाई के बाद से ही मुख्तार के करीबियों पर ईडी की नजर बनी हुई थी. गुरुवार की सुबह मुख्तार और अफजाल के करीबी गणेश मिश्रा, एक बस मालिक व एक अन्य उद्यमी के यहां ईडी की छापेमारी हुई थी.
सूत्रों की मानें तो मुख्तार अंसारी और अन्य के खिलाफ ईडी की कार्रवाई का मकसद धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत अंसारी के खिलाफ जारी जांच के संबंध में सबूत एकत्र करना है. संघीय एजेंसी पांच बार के पूर्व विधायक के खिलाफ जमीन हथियाने, हत्या और जबरन वसूली के आरोपों सहित कम से कम 49 आपराधिक मामलों में जांच कर रही है. उत्तर प्रदेश में मुख्तार खिलाफ हत्या के प्रयास और हत्या सहित कई मामलों में मुकदमे चल रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ghazipur news, Mukhtar ansari, Uttar pradesh news