सीएम योगी को सीएम बनाए रखने के लिए भाजपा कार्यकर्ता ने खून से लिखा खत.
गोंडा. उत्तर प्रदेश की सियासत को लेकर इस समय चर्चाओं का दौर जारी है. इस बीच भाजपा संगठन, सरकार और मंत्रिमंडल में फेरबदल की कवायद से आहत एक भाजपा कार्यकर्ता ने खून से पत्र लिख डाला. गोंडा के उमरी इलाके के रहने वाले युवक और भाजपा कार्यकर्ता सोनू ठाकुर ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) को योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को सीएम बनाए रखने के लिए खून से खत लिखा है. यह खून यूपी की सियासत के बीच चर्चा का कारण बन गया है.
भाजपा कार्यकर्ता ने लिखा, ' मैं सोनू ठाकुर अपने खून से लेटर लिखकर आपको अवगत कराना चाहता हूं कि परम पूज्य मुख्यमंत्री योगी जी जनता के हित में लगातार 24 घंटे काम कर रहे हैं. यही नहीं, वह कोरोना महामारी में अपनी जान की परवाह न करते हुए जनता के हित में प्रदेश के प्रत्येक जिले के गांव में दौरा करके जनता की जीवन की रक्षा कर रहे हैं. पार्टी के अंदर आंतरिक रूप से प्रदेश स्तर के कुछ भाजपा नेता योगी जी को मुख्यमंत्री के पद से हटाना चाहते हैं.अतः आपसे निवेदन है कि मैं बीजेपी का एक बूथ स्तर का कार्यकर्ता हूं और अगर योगी जी को मुख्यमंत्री पद से हटाया जाता है तो मैं विधानसभा लखनऊ भाजपा कार्यालय के सामने आत्मदाह कर लूंगा.इसकी जिम्मेदारी यूपी के कुछ भाजपा नेताओं की होगी.'
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BJP chief JP Nadda, Bjp government, Cm yogi adityanath news, Keshav prasad maurya, UP news, UP news updates