यह वीडियो तीन साल पुराना बताया जा रहा है.
गोंडा. उत्तर प्रदेश के गोंडा (Gonda) जिले में एक सीएचसी के डॉक्टर व स्टाफ का शराब पीकर डांस करते हुए वीडियो (Viral Video) तेजी से वायरल हुआ है. यह वीडियो तीन साल पुराना बताया जा रहा है. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद डीएम मार्कण्डेय शाही के निर्देश पर सीएमओ राधेश्याम केशरी ने सालों से मुजेहना सीएचसी पर जमे डॉक्टर विवेक मिश्रा पर कार्रवाई करते हुए सीएचसी बभनजोत ट्रांसफर कर दिया है. और 3 सदस्यीय समिति गठित कर जांच के आदेश दिये है. फिलहाल शराब पीकर झूमे अन्य डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ पर अभी भी कार्रवाई का इंतजार है.
मामला मुजेहना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है. जहां डॉक्टरों ने अस्पताल परिसर को ही मयखाना बना दिया और फिल्मी गानों पर ये लोग जमकर थिरके. दरअसल डॉक्टर विवेक मिश्रा की बेटी के जन्मदिन के बहाने पूरा मेडिकल स्टाफ सरकारी जिम्मेदारी निभाने के बजाय मौज मस्ती करता हुआ दिखाई दिया.अब डॉक्टर विवेक मिश्रा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में डॉ. विवेक मिश्रा और उनके स्टाफ शराब की बोतल लेकर डांस कर रहे हैं. वहीं सीएचसी मुजेहना के डॉक्टर, स्वास्थ शिक्षा अधिकारी और नेत्र परीक्षक के अलावा अस्पताल के स्टाफ शराब के नशे में जमकर झूमते नजर आ रहे है. यह 3 साल पहले की घटना बताई जा रही है. खैर वीडियो सामने आने के बाद स्वास्थ्य महकमा हरकत में आ गया है.
मामला सामने आने के बाद गोंडा के जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही के निर्देश पर सीएमओ राधेश्याम केशरी ने सालों से मुजेहना सीएचसी पर जमे डॉक्टर विवेक मिश्रा पर कार्रवाई करते हुए सीएचसी बभनजोत ट्रांसफर कर दिया है. और 3 सदस्यीय समिति गठित कर जांच के आदेश दिये है. फिलहाल शराब पीकर झूमे अन्य डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ पर अभी भी कार्रवाई का इंतजार है.
.
Tags: CM Yogi, Gonda news, Health Department, Latest viral video, UP news, UP Yogi government Corona victim help, गोंडा
सेहत के लिए गुणकारी हैं ये 5 किचन मसाले, ब्लोटिंग से स्किन प्रॉब्लम तक करते हैं ठीक, जानें खाने का समय-तरीका
Blunder Of The Day: शुभमन गिल-पुजारा WTC Final में खा गए गच्चा, दोनों के उड़े स्टंप, नहीं लगी हवा
WTC Final: मोहम्मद सिराज का घर के बाहर है जलवा, 3 साल से विरोधी टीमों के उड़ा रहे परखच्चे, अब फिर मचाई तबाही