उसने कहा कि उसका मकसद भीड़-भाड़ वाली जगहों पर कुकर बम प्लांट कर धमाके को अंजाम देने का था. (फाइल फोटो)
बलरामपुर. दिल्ली के धौलाकुआं से गिरफ्तार आईएसआईएस (ISIS) के संदिग्ध आतंकी (Suspected Terrorist) अबू यूसुफ (Abu Yusuf) उर्फ़ मुस्तकीम की निशानदेही पर स्पेशल सेल की टीम ने बलरामपुर से भारी मात्रा में विस्फोटक और बम बनाने का सामान बरामद किया है. पुलिस को यूसुफ के घर से आईएस का झंडा, ऐम्पीयर मीटर, भारी मात्रा में बारूद, स्टील बॉल समेत कई ऐसे सामान मिले हैं जिन्हें विस्फोटक बनाने में प्रयोग किया जाता है.
आत्मघाती हमले के लिए शरीर में विस्फोटक को बांधने वाली बेल्ट भी मिली है. इस बेल्ट को बांधकर आतंकी यूसुफ फिदायीन हमला करना चाहता था. शनिवार को छानबीन के दौरान यूसुफ के घर से विस्फोटक व आपत्तिजनक साहित्य बरामद हुए थे. उसकी निशानदेही पर उसके घर के बगल स्थित तालाब से मानव बम में प्रयुक्त होने वाली दो जैकेट मिली थी. आज भी बलरामपुर बढ़या भैंसाही गांव दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और यूपी एटीएस की टीम आतंकी से जुड़ी जानकारी के आधार पर छानबीन कर रही है.
Incriminating materials including a brown colour jacket containing 3 explosive packets and a blue colour check jacket containing 4 explosive packets which were removed safely, leather belt containing explosive 3 Kg approx recovered:PramodKushwaha, Delhi Dy Commissioner of Police https://t.co/uskqoVxvJD pic.twitter.com/Mb1ibWAe0N
— ANI UP (@ANINewsUP) August 23, 2020
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: ATS, Balrampur news, Delhi police, Terrorist attack, UP police
कमाई में आलिया ने पिता को छोड़ा पीछे, बेटी की सफलता से हैरान हैं महेश भट्ट, एक्ट्रेस को मानते हैं चमत्कार
महेश भट्ट की बेटी से प्यार, दोस्त संग बसाया घर, चार टूटे रिश्तों से नाकाम शादी तक एक्टर की दिलचस्प कहानी
2.8 करोड़ में बिका, IPL खेलने के लिए पहुंचा था मुंबई, एयरपोर्ट पर हुई अनहोनी, तौलिए में गुजारने पड़े 3 दिन