होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /हर रोज पीछा कर छींटाकशी करता था युवक, महिला ने बीच सड़क पर चप्पल से की धुनाई

हर रोज पीछा कर छींटाकशी करता था युवक, महिला ने बीच सड़क पर चप्पल से की धुनाई

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एक महिला ने छींटाकशी करने और पीछा करने वाले शख्स को कड़ा सबक सिखा दिया. वह शख्स उस महिला पर अक्सर छींटाकशी करता था और उसका पीछा करता था. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एक महिला ने छींटाकशी करने और पीछा करने वाले शख्स को कड़ा सबक सिखा दिया. वह शख्स उस महिला पर अक्सर छींटाकशी करता था और उसका पीछा करता था. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एक महिला ने छींटाकशी करने और पीछा करने वाले शख्स को कड़ा सबक सिखा दिया. वह शख्स उस महि ...अधिक पढ़ें

    गोंडा. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एक महिला ने छींटाकशी करने और पीछा करने वाले शख्स को कड़ा सबक सिखा दिया. वह शख्स उस महिला पर अक्सर छींटाकशी करता था और उसका पीछा करता था. यह मामला उत्तर प्रदेश के गोंडा (Gonda) जिले का है. उसकी इन हरकतों से आजिज आकर महिला ने उस मनचले की सरेराह पिटाई कर दी.

    महिला पर फब्तियां कसने और उसके लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करने पर महिला ने चप्पलों से मनचले युवक को पीट दिया. जिस समय महिला शख्स को पीट रही थी, उसी समय रास्त से जा रहे किसी शख्स ने उसका वीडियो बना लिया. उसके बाद शख्स ने उस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो वायरल हो रहा है.

    बीच सड़क पर कर दी मनचले की धुनाई
    दरअसल शहर कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड पर एक मनचले युवक ने महिला का पीछा किया और आपत्तिजनक टिप्पणी की तो महिला बौखला गई और महिला ने मनचले युवक की सरे बाजार चप्पलों से पिटाई कर दी. वीडियो में यह दिख रहा है कि महिला बीच सड़क पर चप्पल निकालकर मनचले की धुनाई कर रही है.

    इस पिटाई को देख दर्जनों लोग तमाशबीन बने रहे जबकि कुछ लोग वीडियो बनाने में व्यस्त रहे. यह घटना नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के गोंडा चौराहे के प्राइवेट टैक्सी स्टैंड का है. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

    रिपोर्ट - देवमणि त्रिपाठी 

    ये भी पढे़ं - 

    जाकिर नाइक को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित करने की अर्जी लेकर अदालत पहुंचा ईडी

    आप ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची

    Tags: Social media, Up news in hindi, Uttar pradesh news, Viral video

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें