Katra Bazar Assembly Seat: बीजेपी के बावन सिंह लगाएंगे हैट्रिक, या फिर दौड़ेगी साइकिल?
Agency:News18Hindi
Last Updated:
UP Vidhan Sabha Chunav: कटरा बाजार विधानसभा क्षेत्र में करीब चार लाख मतदाता हैं. अनुमानों के मुताबिक कटरा बाजार विधानसभा सीट ब्राह्मण बाहुल्य सीट है. यहां सर्वाधिक वोट के मामले में ब्राह्मणों के बाद मुस्लिम, क्षत्रिय, एससी और ओबीसी वर्ग के मतदाताओं का नंबर आता है.
Katra Bazar Assembly Seat: बीजेपी की निगाहें जीत की हैट्रिक गोंडा. यूपी के गोंडा (Gonda) जिले की कटरा बाजार विधानसभा सीट (Katra Bazar Assembly Seat) बीजेपी का गढ़ मानी जाती है. यहां से पिछले दो चुनावों से बीजेपी को जीत मिल रही है. बीजेपी के बावन सिंह 2012 और 2017 में जीत दर्ज कर चुके हैं. इस बार उनकी निगाहें जीत की हैट्रिक लगाने पर है. हालांकि समाजवादी पार्टी ने भी इस बार पूरी ताकत लगाई है. लिहाजा इस सीट पर कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है.
कटरा बाजार विधानसभा क्षेत्र में करीब चार लाख मतदाता हैं. अनुमानों के मुताबिक कटरा बाजार विधानसभा सीट ब्राह्मण बाहुल्य सीट है. यहां सर्वाधिक वोट के मामले में ब्राह्मणों के बाद मुस्लिम, क्षत्रिय, एससी और ओबीसी वर्ग के मतदाताओं का नंबर आता है.
2002 विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के बावन सिंह कटरा बाजार सीट पर अपना कब्जा बरकरार नहीं रख सके थे. इस सीट पर सपा के बैजनाथ दूबे ने जीत दर्ज की. उन्होंने बीजेपी के बावन सिंह को 2200 वोटों के अंतर से हराया था. 2007 में भी सपा ने बैजनाथ दुबे पर भरोसा दिखाते हुए कटरा बाजार से उन्हें टिकट दिया और उन्होंने पार्टी के लिए दूसरी बार जीत दर्ज की. इस बार उन्होंने बीजेपी के बवन सिंह को ही हराया.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें