उत्तर प्रदेश में कई जगह से मासूम बच्चियों के साथ रेप की घटनाओं की खबर आ रही है. इन घटनाओं को काबू में करने की बजाय राज्य सरकार के मंत्री विवादित बयान देने में व्यस्त हैं. यूपी सरकार के एक मंत्री तो रेप का नेचर भी बताने लगे.
है, अब जैसे अगर कोई नाबालिग लड़की है, उसके साथ रेप हुआ है तो उसको तो हम रेप मानेंगे, लेकिन कहीं पे ये भी सुनने आता है कि कोई विवाहित महिला है, उम्र 30-35 साल है... उसका अलग नेचर है.'
मंत्री उपेंद्र तिवारी यहीं नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा, 'कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि 7-8 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है.
आज कोई कहता है कि सात साल से ये हो रहा है तो यह अहम सवाल होता है कि यह बात तभी उठनी चाहिए थी. इस तरह की तमाम विसंगति हैं और उसके अलग-अलग नेचर हैं.'
उपेंद्र तिवारी ने आगे कहा, 'जहां इस तरह की घटना होती है, मुख्यमंत्री खुद संज्ञान लेते हैं और एक्शन लेते हैं. हम लोग के संज्ञान में आता है. प्रशासन को ये निर्देश है, जहां से ऐसा मामला सामने आए प्रशासन कड़ाई से निपटे.'
योगी सरकार के मंत्री गोंडा में विकास समीक्षा व बीजेपी संगठन की बैठक में पहुंचे थे. इसी दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने ये बयान दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 09, 2019, 18:20 IST