रिपोर्ट :अभिषेक सिंह
गोरखपुर. प्रदेश के जनपद लखनऊ, आगरा समेत कई जनपदों से जर्जर मकानों के गिरने से आयेदिन हादसे की खबर आती रहती है. जर्जर मकानों को लेकर गोरखपुर नगर निगम अलर्ट मोड पर है. खास बात यह है की गोरखपुर नगर निगम ऐसे मकानों को ध्वस्त करने की तैयारी में तेजी से जुटा हुआ है. नगर निगम गोरखपुर इसमे ज़िला प्रशासन और गोरखपुर पुलिस का सहयोग ले रहा है. आंकलन के मुताबिक गोरखपुर में लगभग 134 मकान ऐसे हैं, जो जानलेवा साबित हो सकते हैं.
गोरखपुर में लगभग 134 मकान सैकड़ों वर्ष पुराने हैं और जर्जर हो चुके हैं. हैरत की बात यह है कि इनमें लोग रह भी रहे हैं. जानलेवा और जर्जर मकानों में से कुछ मकानों में रेंट का विवाद कोर्ट में भी चल रहा है. नगर निगम ने ऐसे मकानों को चिन्हित किया है और विवाद को अति शीघ्र खत्म करने का निर्देश दिया है.
नगर आयुक्त अविनाश सिंह का कहना है खतरनाक स्थिति वाले जर्जर मकानों का सर्वे करवाकर नोटिस दिया गया है. अधिकांश लोग अपने निजी स्वार्थों के कारण मकान खाली नहीं करना चाह रहे हैं. इनको भी नोटिस दिया गया है कि जल्द अपने विवादों का निपटारा कर लें. अबकी बार स्थानीय पुलिस और प्रशासन के सहयोग से नगर निगम चिन्हित मकानों को खाली करवा कर ध्वस्त कराएगा. किसी मकान मालिक का कोई बहाना काम नहीं करेगा.
गौरतलब है कि आगरा के माईथान टीला में जर्जर मकानों के धंसने से हुए हादसे में एक बच्ची की जान पिछले दिनों चली गई थी और कई लोग घायल हुए थे. उसके बाद से ही आगरा समेत कई जिलों में ऐसे मकानों को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर दिख रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Demolition, Gorakhpur news