सरदार वल्लभभाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) की जयंती के मौके पर पूरे देश में रन फॉर यूनिटी (Run For Unity) कार्यक्रम का आयोजन हुआ. गोरखपुर (Gorakhpur) में बीजेपी सांसद रवि किशन (BJP MP Ravi Kishan) ने भी इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. उन्होंने लोगों के साथ जमकर दौड़ लगाई. इस दौरान सरदार पटेल की प्रतिमा के माल्यार्पण के दौरान एक तस्वीर टि्वटर पर वायरल हो गई. अब रवि किशन ने अपने टि्वटर हैंडल से इस तस्वीर को लेकर ट्वीट किया है.
इस तस्वीर पर ट्रोल होने के बाद रवि किशन ने ट्वीट किया है, 'भारत माता की जय बोल रहा था. कांग्रेस और विपक्षी पार्टी ने वायरल कर दिया और मुझे गाली और अनाप-शनाप शब्दों से नवाजने लगे. भारत माता की जय लो एक बार और बोल दिया.'
दरअसल गोरखपुर विश्वविद्यालय गेट पर रन फॉर यूनिटी को भाजपा सांसद रवि किशन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यही नहीं बीजेपी सांसद ने खुद दौड़ भी लगाई. ये दौड़ विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से मुख्य मार्गो से होते हुए सरदार वल्लभभाई पटेल चौराहा काली मंदिर पर आकर संपन्न हुई. यहां सांसद रवि किशन ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
इस दौरान उन्होंने आश्वासन दिया कि देश की दूसरी घूमने वाली प्रतिमा तकनीकी कारण की वजह से खराब हो गई है, उसे जल्द दुरुस्त कराया जाएगा. इस मौके पर रवि किशन ने लोगों को हर रोज सुबह एक घंटा शरीर को देने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि दौड़ना, कसरत करना सेहत के लिए जरूरी है वरना इंसान बीमार हो जाए तो आधा वैसे ही मर जाता है.
इसी दौरान रवि किशन की एक तस्वीर वायरल हो गई, जिस पर अब रवि किशन ने ट्वीट कर जवाब दिया है. इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय अध्यक्ष डा. धमेन्द्र सिंह, नगर विधायक डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष राहुल श्रीनिवास, मेयर सीताराम जायसवाल व अन्य लौग मौजूद रहे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 01, 2019, 12:04 IST