रिपोर्ट- अभिषेक सिंह
गोरखपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होली पर्व के मद्देनजर तीन दिनों के लिए गोरखपुर आएंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार शाम होलिका दहन शोभायात्रा और 8 मार्च को होली के दिन भगवान नरसिंह शोभायात्रा में शामिल होंगे. इन दोनों यात्राओं में होली के जश्न का रंग पूरी तरह से घुला रहेगा. दोनों ही आयोजनों से जुड़े लोग इन आयोजनों को भव्य बनाने की तैयारियों में जुटे हैं. इसको लेकर जिला प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है.
सीएम योगी अपने गृह जनपद गोरखपुर में बीते कई वर्षों से होलिका दहन व भगवान नरसिंह की शोभायात्रा में खुद शामिल होते चले आ रहे है. इस बार भी सीएम योगी गोरखपुर में दो शोभा यात्राओं में शामिल होंगे.आज शाम 4 बजे पाण्डेय हाता चौराहे से होलिका दहन यात्रा निकाली जाएगी. जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे. श्रद्धालुओं के साथ फूलों से होली भी खेलेंगे. यात्रा में देवी-देवताओं की झांकियां और बैंड भी शामिल होंगे. उसके बाद सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर में गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम करेंगे.
शोभायात्रा में शामिल होंगे सीएम योगी
कल सीएम गोरखनाथ मंदिर में रहेंगे. जबकि, बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और श्री होलिकोत्सव समिति महानगर परंपरागत रूप से निकाली जाने वाली भगवान नरसिंह की शोभायात्रा में सुबह 8.30 बजे शामिल होंगे. यह यात्रा घंटाघर से निकलेगी. अबीर-गुलाल और रंगों के बीच शोभा यात्रा को घंटाघर में सीएम योगी आदित्यनाथ संबोधित करेंगे.उसके बाद ध्वज प्रणाम और प्रार्थना होगी. संघ के प्रांत प्रचारक सुभाष जी, गोरक्षपीठाधीश्वर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भगवान नरसिंह की महाआरती कर शोभायात्रा के रथ पर सवार होंगे. रंग गुलाल खेलते हुए शोभा यात्रा का प्रस्थान होगा. इन दोनों ही आयोजन की पुरजोर तैयारियां शुरू की जा रही है.
होली और शब ए बारात एक ही दिन
एक ही दिन होली,जुमा और शब-ए-बारात है, इसे लेकर जिला प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है.जिले के आलाधिकारीयो ने त्योहरों को सकुशल संपन्न कराने को लेकर एनेक्सी भवन में सद्भावना समिति की मीटिंग भी की.जिसमें हिंदू- मुस्लिम एकता समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों के अलावा सिविल डिफेंस के सदस्य एवं भिन्न-भिन्न धर्म के धर्मगुरु एवं संभ्रांत व्यक्ति, राजस्व विभाग और पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारी गण शामिल हुए.
सीएम योगी के कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी- एसपी सिटी
कृष्णा कुमार बिश्नोई एसपी सिटी गोरखपुर ने कहा मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारियां पूरी की जा रही है. रूट को स्टडी किया जा रहा है. पुलिस बल पूरी तरह सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैयार है.
1927 से चली आ रही शोभायात्रा
विनोद कुमार चौधरी उपाध्यक्ष होलिका दहन उत्सव समिति गोरखपुर ने कहा कि महराज जी के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरो शोरो पर चल रही है. ढोल नगाड़ों और शंख ध्वनि के साथ स्वागत कार्यक्रम होगा. भक्त प्रह्लाद के आरती के बाद महराज जी श्रद्धालुओं के साथ फूलो की होली भी खेलेंगे. उसके उपरांत लोग प्राकृतिक अबीर और गुलाल से होली खेलते है. 1927 से यह आयोजन चलते आ रहा है. शोभायात्रा में विभिन्न प्रकार की झांकियां भी निकलती है जो लोगों को बहुत आकर्षित भी करती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: CM Yogi, CM Yogi Adityanath, Gorakhnath Temple, Gorakhpur news, Holi festival, UP news
माधुरी दीक्षित की हमशक्ल थी एक्ट्रेस, टीम इंडिया के स्टार से हुआ प्यार, पहली बीवी से तलाक दिलवा की शादी
Pushpa की खूंखार खलनायक में आया गजब का निखार, बॉडी शेम की हुई थीं शिकार, अब हो गईं इतनी फिट
क्या AC की तरह फ्रिज के लिए भी रहती है स्टेबलाइजर की जरूरत? जिनके घर सालों से है रेफ्रिजरेटर उन्हें भी नहीं होता पता!