गोरखपुर. सभी धार्मिक आयोजनों और धार्मिक स्थलों में शांति बनाए रखने के लिए बिना अनुमति के कोई भी धार्मिक जुलूस नहीं निकाला जाना चाहिए और ऐसे आयोजन स्थलों में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल से दूसरों को असुविधा नहीं होनी चाहिए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से दिए गए इन निर्देशों का पालन करते हुए गोरखनाथ मंदिर परिसर के लाउडस्पीकर की आवाज बहुत धीमी कर दी गई है. सीएस योगी की यह आदत रही है, कि जब वह कोई फैसला लागू करते हैं या उसको लागू करने के बारे में सोचते हैं. बता दें कि प्रदेश में लाउडस्पीकर को लेकर एक अघोषित घमासान मचा हुआ है.
बताया जाता है कि गोरखनाथ मंदिर में पहले से ही इतनी ही आवाज में माइक बजाया जाता था कि मंदिर परिसर से आवाज बाहर नहीं जाती थी. अब और भी बदलाव कर दिए गए हैं. वहीं दूसरी तरफ गोरक्षनाथ पीठ हमेशा से एक नजीर रही है. मंदिर प्रांगण से बाहर कभी भी भजन या पूजा- पाठ की आवाज बाहर नहीं गई. सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन करते हुए हमेशा मंदिर परिसर के अंदर लाउडस्पीकर बजाया जाता था. इन दिनों जब यह बहस तेज हुई की आवाज में धार्मिक स्थानों के लाउडस्पीकर से कितनी आवाज हो तो सबसे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में अपनी पीठ जिसके वह पीठाधीश्वर हैं. उसके लाउडस्पीकर की आवाज बेहद कम करा दिया, जिससे अब आवाज मुख्य मंदिर से बाहर ही नहीं सुनाई पड़ रही है.
तेज आवाज में कार्यक्रम नहीं होते
गोरखनाथ मंदिर के सचिव द्वारिका तिवारी कहते हैं कि आवाज को लेकर कभी भी अगल-बगल के मोहल्लों से कोई शिकायत नहीं आई है, जबकि बड़ी संख्या में दूसरे समुदाय के लोग मंदिर के आसपास रहते हैं. मंदिर द्वारा यह हमेशा कोशिश रही है कि भजन और आरती से लोगों को आनंद मिले ना कि उसके तेज आवाज से किसी प्रकार का कष्ट हो. पुरोहित अरविंद चतुर्वेदी का कहना है कि हमने कभी भी मंदिर प्रांगण में तेज आवाज में कार्यक्रम होते नहीं देखा और सुना है.
मुस्लिम समुदाय ने कही ये बात
गोरखनाथ मंदिर के बगल में रहने वाले मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है कि मंदिर की आवाज कभी भी इतनी तेज नहीं हुई कि वह परिसर से बाहर आए. कभी भी भजन कीर्तन को लेकर कोई परेशानी किसी को नहीं हुई. इन दिनों मंदिर की आवाज और भी धीमा कर दिया गया है, जिसके बाद से हम लोगों ने अपने मस्जिदों की आवाज को भी धीमा कर दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: CM Yogi, Gorakhnath Temple, Gorakhpur news, Loudspeaker free shrines, UP Police उत्तर प्रदेश, Yogi government
दूसरी बार दूल्हा बने सीएम भगवंत मान, डा.गुरप्रीत के साथ की शादी, देखें समारोह की Viral Photos
ओम हेलीकॉप्टराय नम: : एमएस धोनी के जन्मदिन पर लगा बधाइयों का तांता, विराट ने बताया बड़ा भाई तो सचिन ने लिखा दोस्त
सैफ अली खान लंदन में अपने बच्चों के साथ यूं मना रहे छुट्टियां, PHOTOS में जेह के साथ दिखे सारा और इब्राहिम