में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जारी किया. नये साल के जश्न में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केक काटकर अपनी खुशी का इजहार करते हुए कहा कि 2019 में राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे, पोस्टर में सबसे पहले राहुल को एक पुलिस वाला बनाया गया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पोस्टर में लिखा है, रिटर्न 2019 जन-रक्षक सबसे ऊपर लिखा है, वक्त है बदलाव का- 2019, फिर नीचे कि लाइन में लिखा है, मै मुल्क कि हिफाजत करूंगा, ये मुल्क मेरी जान है, इसकी रक्षा के लिए मेरा दिल और मेरी जान कुर्बान है.
ठीक उसके नीचे एक नाव बीच समुंदर में बनाई गई है, जिस पर मोदी और अमित शाह सवार है, और वो कह रहे है, साहब सत्ता हाथ से जा रही है, और फिर नीचे लिखा है, ''राहुल गांधी जी की सुनामी में डूब गए जन विरोधी पानी में''. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का कहना है कि राहुल गांधी देश की जनता को ठगने वालों के लिए दबंग हैं. यूपी में भी जो लोग राहुल गांधी जी को पप्पू समझते थे, अब यही पप्पू लोगों को जन रक्षक बन कर दिखाएंगे.
कार्यकर्ताओं ने पहले राहुल गांधी के पोस्टर को तिलक लगाया और आरती कर 2019 का अगला प्रधानमंत्री घोषित किया तथा नए वर्ष 2019 का केक काटा और जश्न मनाया जिस तरीके से तीन राज्यों में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी है. राहुल गांधी के नेतृत्व को जनता ने स्वीकार किया है. कांग्रेस कार्यकर्ता अनवर हुसैन ने बताया कि 2019 देश की जनता और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को अच्छा खुशी देगा अभी तक कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता पूरे देश में जश्न मना रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 31, 2018, 15:27 IST