होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Gorakhpur: जागरूकता अभियान यातायात पुलिस का अभिन्न हिस्सा, बदल रही है शहर की तस्वीर

Gorakhpur: जागरूकता अभियान यातायात पुलिस का अभिन्न हिस्सा, बदल रही है शहर की तस्वीर

जागरूकता के क्रम में यातायात पुलिस ने समाज के विभिन्न वर्गों के लोगो को टारगेट किया है.जिसमें सबसे प्रमुख टारगेट टीनएजर ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: अभिषेक सिंह

गोरखपुर:जागरूकता के क्रम में यातायात पुलिस ने समाज के विभिन्न वर्गों के लोगो को टारगेट किया है.जिसमें सबसे प्रमुख टारगेट टीनएजर्स है अगर वह शुरू से ही यातायात के नियमों का पालन करना सीख जाए तो आगे चलकर एक अच्छे और सभ्य समाज का निर्माण होगा . भविष्य में यही जागरूक नागरिक बनेंगे और नियमों का पालन खुद करेंगे और अपने फैमिली मेंबर से फॉलो कराएंगे.आपको जानकर हैरानी होंगी की इन के माध्यम से ट्रैफिक विभाग ने करीब 2 लाख घरों तक अपनी पहुच बना रखी है और साथ ही जिले के प्रत्येक विद्यालय में और समाजसेवी संगठनों द्वारा विभिन्न माध्यमो से जागरूकता अभियान चलाते रहते है और आईटीएमएस के माध्यम से भी सुसंगत और जरूरी सूचनाएं प्रसारित होती रहती है.

गोरखपुर में सफर करते समय जिस यात्री का समान सवारी वाहनों में छूट जाता है . वह लोग अपनी कंप्लेंट दर्ज कराते है . घोषणा के माध्यम से ट्रैफिक विभाग सूचनाएं प्रसारित करवाती है और जिस वाहन में उनका बैग छूटा है. वह वाहन चालक खुद आईटीएमएस कार्यालय से संपर्क करता है.और ट्रैफिक विभाग के जवान मिलान करके के उनका बैग वापस कर देते है . ऐसे रोजाना चार पांच कंप्लेंट आते हैं और अधिकांश लोगों का सामान मिल जाता है.

आपके शहर से (गोरखपुर)

गोरखपुर
गोरखपुर

यातायात के नियमों को तोड़ना पड़ सकता है भारी :
गांव देहात से जो लोग शहर में आते है उनको पता है कि गोरखपुर शहर में कैमरे लगे हुए है या जहां कैमरा नहीं है वहां हमारे ट्रैफिक के जवान लगे हुए हैं. चौराहों पर सभी को सबसे पहले घोषणा के द्वारा जागरूक किया जाता है ..ट्रैफिक विभाग द्वारा बकायदा बताया जाता है कि फलाने नंबर की गाड़ियां नियमो का उल्लंघन कर रही है . ऐसा न करे अन्यथा आपका चालान हो जाएगा . सभी अपने क्षेत्र में जाकर बताते हैं कि गोरखपुर में जाएंगे और यातायात नियमो को तोड़ेंगे तो निश्चित रूप से पकड़ में आएंगे ऐसे में लोग यातायात नियमो के प्रति जागरूक होते है.

सभी का मिल रहा है सहयोग :
ट्रैफिक विभाग के एसपी महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि यातायात पुलिस वाहन चालकों की भी आभारी है जो स्वेच्छा से छूटा हुआ समान यातायात पुलिस को सौपते है. इस शहर के लोगो ने यातायात के मामले में जो उन्होंने ओरियंटेशन बदला है इसके लिए नागरिक धन्यवाद के पात्र है नागरिकों ने अपने आप में चेंज किया है । सभी लोग कानून को मानने वाले हैं. कानून का पालन करने वाले हैं और कानून लागू करने वाले अधिकारियों का सहयोग करने वाले हैं. हमको यातायात नियमों का पालन में सभी सम्मानित नागरिकों का भरपूर सहयोग मिला है.

Tags: Gorakhpur news, Uttar Pradesh News Hindi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें