Gorakhpur: शहर और गांव के हर गली मोहल्ले में लगेंगे CCTV
गोरखपुर. सीएम सिटी गोरखपुर में लोगों को भयमुक्त वातावरण देने के लिए एडीजी जोन अखिल कुमार ने एक अनोखी पहल शुरू की थी. और अब वो योजना परवान भी चढ़ने लगी है. शहर हो या गांव अब हर समय एक नजर पीछा करेगी. कहीं भी, कोई भी गलत हरकत हुई तो पुलिस सक्रिय हो जायेगी. इसके लिए जिलेभर में सीसीटीवी कैमरे लगाये जाएंगे और इन कैमरों को लगाने में सरकारी पैसा खर्च नहीं होगा. शहर के सभी चौराहों पर अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे व्यापारियों और अन्य प्रतिष्ठित लोगों के सहयोग से लगावाया जा रहा है.
शहर के सभी चौराहे सीसीटीवी से लैस होंगे. साथ ही जो गलियां हैं, वहां पर भी सीसीटीवी लगाये जायेंगे. शहर में प्रवेश करने वाले सभी प्रमुख मार्गों पर सीसीटीवी होगा. और इसका लिंक एसपी सिटी के ऑफिस में रहेगा और वहां से नजर रखी जायेगी. इसी तरह जिले के पांच सौ गांवों में 700 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. इसके लिए पंचायती राज विभाग ने ग्राम प्रधानों के साथ एक बैठक भी की है.
ऐसे होगा शहर और गांव सुरक्षित
एडीजी जोन ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे लगाने से किस तरह से गांव और जिला सुरक्षित हो जायेगा. एडीजी जोन अखिल कुमार का कहना है कि जिले में अभी एक हजार कैमरे लगाये जा रहे हैं. शहर के सभी चौराहे और प्रमुख सड़कों के साथ-साथ मोहल्लों में भी सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. अभी प्रथम चरण में उन गांवों में सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं जो गांव सड़क के किनारे स्थित हैं. आने वाले समय में सभी गांवों में सीसीटीवी कैमरे लगा दिये जायेंगे. कैमरे लग जाने के बाद गांव में होने वाली अवांछित गतिविधि को रोकने में तो मदद मिलेगी ही, साथ ही गैर कानूनी काम करने वाला व्यक्ति भी कैमरे में कैद होकर बेनकाब हो जाएगा. इससे अपराधियों के मन में भय व्याप्त रहेगा.
नहीं होगा सरकारी पैसा खर्च
एडीजी जोन ने कहा कि गांव विकास तभी होता है जब जिले का विकास होगा और तभी देश का भी विकास होगा. ग्राम पंचायत के विकास की अहम कड़ी ग्राम प्रधान होता है. साथ ही कहा कि ये मॉडल अपने आप में अनोखा है. इसमें कैमरा लगवाने के लिए अलग से बजट की जरूरत नहीं है, बल्कि यहां के लोग ही सामने आकर सीसीटीवी कैमरे लगवा रहे हैं.
.
Tags: Gorakhpur news, UP latest news