होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Gorakhpur: गोरखपुर में दबोचा गया बच्चों से चोरी कराने वाला गैंग, सैलरी पर करते थे भर्ती

Gorakhpur: गोरखपुर में दबोचा गया बच्चों से चोरी कराने वाला गैंग, सैलरी पर करते थे भर्ती

Gorakhpur Crime News: पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि गिरफ्तार सभी बदमाश झारखंड ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- अनिल कुमार

गोरखपुर: अक्सर आपने फिल्मों में देखा होगा कि किस तरह बदमाश बच्चों से चोरी कराते हैं. लेकिन फिल्मों की तर्ज पर बच्चों के जरिए चोरों की वारदात को अंजाम देने वाले गैंग का खुलासा गोरखपुर पुलिस ने किया है. दरअसल जिले की कैंट पुलिस से झारखंड के ऐसे शातिर गैंग का पर्दाफाश किया है, जो ट्रेंड बच्चों से चोरी कराता था.

गोरखपुर पुलिस ने गैंग के छह शातिर बदमाशों के साथ एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया हैं. हैरानी की बात यह है कि पुलिस कस्टडी में लिया गया बाल अपचारी तीसरी बार चोरी के आरोप में पकड़ा गया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से नगदी समेत दो लाख कीमत के 11 मोबाइल फोन की बरामदगी हुई है. कैंट पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास से शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

आपके शहर से (गोरखपुर)

गोरखपुर
गोरखपुर

बच्चों से करवाते थे वारदात
यह गैंग गोरखपुर समेत देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज और बस्ती समेत अलग-अलग जिलों में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. इस गैंग के सदस्यों की खासियत यह है कि यह किसी भी शहर में अपना स्थाई ठिकाना नहीं बनाते. यह बाहर से आते हैं और एक-दो दिनों में ही कई बड़ी वारदातों को अंजाम देकर दूसरे शहर में निकल जाते है. खासतौर पर वारदात को अंजाम गैंग के बच्चे देते थे. बदमाशों का गैग शहर के रेलवे स्टेशन, बस अड्डे और मॉल के आस-पास सक्रिय रहता था.

इस दौरान बच्चों के साथ गैंग के बड़े सदस्य अपने शिकार की तलाश में रहते और मौका मिलते ही किसी का मोबाइल पर्स पर हाथ साफ कर दिया करते थे. वारदात के फौरन बाद बच्चों द्वारा चोरी का माल गैंग के बड़े सदस्य को सौंप दिया जाता था. ताकि पकड़े जाने पर उनके पास से चोरी का सामान नहीं मिलने पर बच्चा समझ कर लोग छोड़ दिया करते थे.

झारखंड के रहने वाले हैं सभी बदमाश
पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि गिरफ्तार सभी बदमाश झारखंड के साहेबगंज इलाके के रहने वाले हैं. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मनोज मंडल उर्फ बाटू, सुनील महतो, परन कुमार, करन कुमार, तेतर महतो, मोहम्मद सज्जाम और एक बाल अपचारी के रुप में हुई है. बदमाशों ने शहर में किराए के मकान को अपना ठिकाना बनाया था.

एसपी सिटी के मुताबिक शातिर बदमाश अपने गांव के बच्चों को पैसों का लालच देकर शहरों में लाते हैं और फिर उनसे चोरियां करवाते थे. बदमाशों का गैंग रेलवे, बस अड्डे और मॉल में ज्यादा सक्रिय था.

Tags: Gorakhpur news, Gorakhpur Police, Jharkhand Police, Theft Cases, Up crime news, UP police

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें