गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में पिछले दिनों ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों के मामले में शुक्रवार को दो और डॉक्टरों को निलंबित कर दिया गया.
कॉलेज प्रशासन के पास राज्यपाल ऑफिस से एनेस्थीसिया विभागाध्यक्ष डॉ सतीश कुमार और एनआरएचएम के नोडल अफसर डॉ कफील के निलंबन का आदेश पहुंच गया है.
इस मामले में प्रिंसिपल डॉ राजीव मिश्रा को पहले ही सस्पेंड किया जा चुका है. वे महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा कार्यालय से संबद्ध थे. लेकिन मुख्य सचिव राजीव कुमार की जांच रिपोर्ट में डॉ मिश्रा समेत 9 लोग दोषी पाए गए जिनके खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई.
अब विभागीय कार्रवाई का सिलसिला जारी है. मामले में अब तक पूर्व प्रिंसिपल सहित आठ को निलंबित किया जा चुका है. इन सब पर आपराधिक मामले दर्ज हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 26, 2017, 08:05 IST