उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के लिए दो चरणों में 4 और 11 मई मतदान हुए थे. अब शनिवार को चुनावी नतीजे घोषित होने जा रहे हैं.
Gorakhpur Nagar Nigam Chunav 2023 LIVE: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी के घर गोरखपुर मेयर चुनाव में भाजपा ने मेयर चुनाव में प्रचंड जीत हासिल की है. यहां पर कांग्रेस, सपा, बसपा के प्रत्याशियों की करारी हार हुई है. भाजपा यहां से 60 हजार से ज्यादा वोटों से जीती है. हालांकि, अभी जीत की आधाकारिक घोषणा होना बाकी है.
फाइनल राउंड में भाजपा प्रत्याशी मंगलेश श्रीवास्तव को 1,80629, सपा प्रत्याशी काजल निषाद को 1,19,753 वोट, बसपा प्रत्याशी नवल किशोर नथानी को 21,918 और कांग्रेस प्रत्याशी नवीन सिन्हा को 5370 वोट मिले हैं. ऐसे में भाजपा प्रत्याशी डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव 60,876 वोटों से विजय हुए हैं.
जानकारी के अनुसार, गोरखपुर में मतगणना के दौरान कहीं कोई हिंसक घटना नहीं हुई. यहां पर दो चरणों में 4 और 11 मई मतदान हुए थे. शनिवा को नतीजे घोषित किए गए. निगम चुनाव में भाजपा ने परचम लहराया है.
Gorakhpur Nagar Nigam Chunav 2023 LIVE: गोरखपुर नगर निगम में भाजपा का परचम, जीते हुए पार्षद प्रत्याशी
वार्ड 1— निर्दलीय अरविंद जीते.
वार्ड 2—बीजेपी के बाला को मिली जीत.
वार्ड 3—निर्दलीय रीता ने दर्ज की जीत.
वार्ड 5 — बीजेपी की हकीकुन निसा जीतीं.
वार्ड 6 — भाजपा की जयवंती जीतीं.
वार्ड 7 — बीजेपी के उपेंद्र सिंह जीते.
वार्ड 21 — मोहनापुर से बीजेपी की रामगती जीतीं.
वार्ड 22 — बीजेपी के राजेश.
वार्ड 23 — सपा के चंद्रभान प्रजापति जीते.
वार्ड 24 — भाजपा की हीरामती जीतीं.
वार्ड 25 — बीजेपी के रणंजय सिंह जीते.
वार्ड 26 — सपा से विश्वजीत त्रिपाठी.
वार्ड 27 — बीजेपी के पवन सिंह जीते.
वार्ड 28 — सपा के रमेश यादव जीते.
वार्ड 29 — बीजेपी की मीरा बनी विनर.
वार्ड 30 — गुलरिहा से खुला बीएसपी का खाता, समीना जीतीं.
वार्ड 31 — बीजेपी की निर्मला देवी जीतीं.
वार्ड 32 — सपा की अमीनुन निसा जीतीं
वार्ड 36 — बीजेपी के राजेंद्र तिवारी जीते.
वार्ड 38 — निर्दल प्रत्याशी छोटेलाल गुप्ता जीते.
वार्ड 39 — निर्दलीय कृष्ण चंद यादव जीते.
वार्ड 40 — निर्दलीय दिनेश जीते.
वार्ड 41 — निर्दलीय जयंत कुमार जीते.
वार्ड 42 — निर्दलीय प्रत्याशी सपा से आयशा खातून जीतीं.
वार्ड 43 — बीजेपी की ज्ञानती देवी विनर बने.
वार्ड 44 — सपा के विजेंद्र अग्रहरी जीते.
वार्ड 45 — सपा कैंडिडेट विवेक मिश्र 175 वोट से जीते
वार्ड 47 — सुमन त्रिपाठी ने दर्ज की जीत.
वार्ड 48 — निर्दलीय छठीलाल जीते.
वार्ड 49 — सपा की सबीहा खातून जीती.
वार्ड 52 — बीजेपी के मनु जायसवाल जीते
वार्ड 54 — बीजेपी के आनंद कुमार साहनी जीते.
वार्ड 55 — सपा के मोहम्मद शाहिद जीते.
वार्ड 56 — बीजेपी के रविंद्र सिंह जीते.
वार्ड 57 — सपा के अशोक यादव जीते.
वार्ड 58 — सपा के जुबैर अहमद जीते.
वार्ड 59 — बीजेपी के अभिषेक वर्मा जीते.
वार्ड 60 — बीजेपी के अजय कुमार ओझा जीते.
वार्ड 61 — सपा के शहाब अंसारी जीते.
वार्ड 63 — सपा से दिलशाद आलम जीते.
वार्ड 64 — कांग्रेस के अजय यादव भी जीते.
वार्ड 65 — भाजपा के आनंद वर्धन सिंह जीते.
वार्ड 66 — बीजेपी की आरती सिंह जीतीं.
वार्ड 67 — बीजेपी के मनोज निषाद जीते.
वार्ड 68 — बीजेपी के सरवन पटेल जीते.
वार्ड 69 — श्रीराम चौक से निर्दलीय लाली गुप्ता 130 वोट से बनी विजेता.
वार्ड 70 — बीजेपी के धर्मेंद्र सिंह जीते.
वार्ड 72 — बीजेपी के पिंटू गौड़ जीते.
वार्ड 73 — निर्दलीय सौरभ विश्वकर्मा जीते.
Gorakhpur Nagar Nigam Chunav 2023 LIVE: गोरखपुर नगर निगम चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वार्ड से भाजपा की जीत को जीत मिली है. वार्ड-78 पुराना गोरखपुर से भाजपा प्रत्याशी पवन कुमार त्रिपाठी 1245 वोटों से जीते हैं. पवन त्रिपाठी को कुल 2469 वोट मिले, जबकि निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के मोहम्मद शाहिद को 1224 लोगों ने वोट दिया. बता दें कि गोरखपुर यूपी के सीएम योगी का गढ़ है. गोरखपुर में एक नगर निगम और नगर निगम क्षेत्र में 80 वार्ड हैं. वहीं 11 नगर पंचायत हैं.
.
Tags: CM Yogi Aditya Nath, UP Nagar Nikay Chunav
फेसबुक पर 'मौत की खबर' भेजकर चल रहा है ठगी का नया खेल, कहीं आप न हो जाएं अगला शिकार, जानें पूरा मामला
Vitamin-E For Skin Care: स्किन के लिए वरदान है विटामिन ई, रात को इस समय करें इस्तेमाल, मिलेंगे 5 बेहतरीन फायदे
Shilajit Benefits: महिलाओं के लिए भी चमत्कारी है शिलाजीत, शरीर को मिलते हैं 5 गजब के फायदे, ऐसे करें सेवन