होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /कुतुबमीनार से भी दोगुना ऊंचा है गोरखपुर का ये टॉवर, जानें क्या है खासियत...

कुतुबमीनार से भी दोगुना ऊंचा है गोरखपुर का ये टॉवर, जानें क्या है खासियत...

खाद कारखाने का सबसे ऊंचा प्रिलिंग टॉवर.

खाद कारखाने का सबसे ऊंचा प्रिलिंग टॉवर.

गोरखपुर (Gorakhpur) में हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) खाद कारखाने के प्रिलिंग टॉवर की ऊंचाई कुतुब मीना ...अधिक पढ़ें

गोरखपुर. विकास के पैमाने पर नित नई ऊंचाईयों को छू रहे गोरखपुर के नाम अब एक और नया कीर्तिमान दर्ज हो रहा है. गोरखपुर का खाद कारखाना अपने आप में अनूठा है और मंगलवार को पीएम मोदी इसका लोकार्पण करने वाले हैं. हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) के इस खाद कारखाने के प्रिलिंग टॉवर की ऊंचाई कुतुब मीनार की ऊंचाई से दोगुनी से भी अधिक है. यह विश्व में किसी भी खाद कारखाने का सबसे ऊंचा प्रिलिंग टॉवर है.

ऊंचाई उर्वरक की गुणवत्ता का पैमाना
रसायन विशेषज्ञ मानते हैं कि प्रिलिंग टॉवर की ऊंचाई उर्वरक की गुणवत्ता का पैमाना होती है. ऊंचाई जितनी अधिक होगी, उर्वरक उतनी अच्छी क्वालिटी वाला होगा. पूर्वी उत्तर प्रदेश की जनता की तरफ से खाद कारखाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संघर्ष से सभी वाकिफ हैं. 22 जुलाई 2016 को गोरखपुर में एचयूआरएल के खाद कारखाने का शिलान्यास कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस निर्माण को हरी झंडी दिखाई थी.

करीब 600 एकड़ में 8603 करोड़ रुपये की लागत से अब यह खाद कारखाना तमाम खूबियों के साथ बनकर तैयार है. ऐसी ही खासियत यहां बने प्रिलिंग टॉवर की है. इसकी ऊंचाई 149.2 मीटर है जो पूरे विश्व में अब तक की सर्वाधिक ऊंचाई वाला प्रिलिंग टॉवर है. तुलनात्मक विश्लेषण करें तो यह कुतुब मीनार से भी दोगुना ऊंचा है. कुतुब मीनार की ऊंचाई 72.5 मीटर है.

आपके शहर से (गोरखपुर)

गोरखपुर
गोरखपुर

12.7 लाख मीट्रिक टन नीम कोटेड यूरिया का उत्पादन
सबसे ऊंचे प्रिलिंग टॉवर से बेस्ट क्वालिटी की यूरिया का उत्पादन गोरखपुर के खाद कारखाना में होगा. इसके लिए एचयूआरएल की तरफ से कार्यदायी कंपनी टोयो इंजीनियरिंग जापान/इंडिया ने प्रीलिंग टावर की ऊंचाई सर्वाधिक रखी. प्रीलिंग टावर की ऊंचाई जितनी अधिक होती है, यूरिया के दाने उतने छोटे व गुणवत्तायुक्त बनते हैं. प्राक्रतिक गैस आधारित यहां के प्लांट में प्रतिवर्ष 12.7 लाख मीट्रिक टन नीम कोटेड यूरिया का उत्पादन होगा. इस उत्पादन से देश की खाद मामले में आयात पर निर्भरता काफी कम हो जाएगी.

Tags: Gorakhpur news, PM Modi, Urea production, World record

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें