होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Railway Parcel Booking: न रेलवे स्टेशन जाने की जरूरत और न बुकिंग की, आपके घर से ले लिया जाएगा पार्सल

Railway Parcel Booking: न रेलवे स्टेशन जाने की जरूरत और न बुकिंग की, आपके घर से ले लिया जाएगा पार्सल

रेलवे पार्सल को लेकर आया अपडेट

रेलवे पार्सल को लेकर आया अपडेट

Gorakhpur News: गोरखपुर के प्रवर डाक अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि डाक विभाग और रेलवे की संयुक्त योजना के तहत पार्सल क ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट- अभिषेक सिंह

    गोरखपुर: अगर आपको कोई सामान पार्सल से किसी दूसरे शहर भेजना है, तो अब रेलवे स्टेशन जाकर बुक कराने और लाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. डाक विभाग के कर्मचारी 35 से 100 किलोग्राम तक के पार्सल को घर से ले जायेंगे और घर तक पहुंचाएंगे भी. इसके लिए 12.5 रुपये प्रति किलो के हिसाब से शुल्क लिया जाएगा.

    प्रवर डाक अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि डाक विभाग और रेलवे की संयुक्त योजना के तहत पार्सल की डोर टू डोर सेवा इसी माह शुरू हो जाएगी. 27 जनवरी को स्पेशल कार्गो ट्रेन गुजरात के अहमदाबाद से गोरखपुर पहुंचेगी. यही ट्रेन वापस अहमदाबाद जाएगी. ट्रेन लखनऊ, नपुर,फर्रूखाबाद,हाथरस,मथुरा, जयपुर,अजमेर,पालनपुर होते हुए आएगी-जाएगी.

    डाक विभाग के कर्मचारी पार्सल को पहुंचाएंगे डोर टू डोर

    आपके शहर से (गोरखपुर)

    गोरखपुर
    गोरखपुर

    पार्सल जिस जगह के होंगे उन्हें संबंधित स्टेशन पर उतार दिया जाएगा. इसके बाद रेलवे कर्मचारी पार्सल को गोदाम में रखेंगे. फिर डाक विभाग पार्सल को कब्जे में लेगा. डाक विभाग के कर्मचारी पार्सल को ग्राहक के घर तक पहुंचाएंगे. जो पार्सल डाक विभाग को मिलेगा,उसे 24 घंटे में ग्राहक तक पहुंचाना होगा.

    हालांकि,अगर ट्रेन लेट हुई तो पार्सल पहुंचाने में देरी हो सकती है. प्रमुख स्टेशनों से होते हुए स्पेशल पार्सल कार्गो ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलेगी. ट्रेन के कोच विशेष डिजाइन वाले होंगे,जिसमें विभिन्न प्रकार के कंटेनर लगे होंगे. पार्सल को विशेष ट्रेन से कंटेनरों के माध्यम से सुरक्षित पहुंचाने की जिम्मेदारी रेलवे की होगी. पार्सल को ग्राहकों के घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी डाक विभाग की होगी.

    क्या है बुकिंग का तरीका?

    प्रवर डाक अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि यदि किसी ग्राहक को पार्सल भेजना है तो पहले डाकघर से संपर्क करेगा. इसके बाद डाकघर की टीम ग्राहक के घर जाएगी. संबंधित सामान का वजन करेगी. अगर सामान का वजन 35 से 100 किलो के बीच होगा तो उसकी बुकिंग की जाएगी. इसके लिए प्रति किलो 12.5 रुपये के हिसाब से शुल्क देना होगा. बुकिंग के बाद संबंधित पते तक पहुंचाने की जिम्मेदारी डाकघर और रेलवे की होगी.

    Tags: Gorakhpur news, Indian railway

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें