यूपी के गोरखपुर में एक लड़की की लिव इन पार्टनर ने हत्या कर दी
गोरखपुर. प्रेमिका के चरित्र पर शक मात्र होने के कारण लिव इन पार्टनर ने उसकी हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगा दिया. हत्या की ये घटना यूपी के गोरखपुर की है जहां की पुलिस ने अज्ञात युवती की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. दिलचस्प बात ये है कि लिव इन पार्टनर यानी युवती के प्रेमी ने ही युवती की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. दरअसल युवती के चरित्र पर प्रेमी शक किया करता था, ऐसे में बीते 31 दिसंबर को उसने इस घटना को अंजाम दिया.
आरोपी प्रेमी ने युवती को पंच मारकर घायल करने बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. बेलीपार पुलिस ने हत्या के आरोपी युवक मारूति नंदन को गिरफ्तार कर लिया है. मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि बीते 31 दिसंबर को बेलीपार पुलिस को ककराखोर इलाके से युवती की अज्ञात लाश मिली थी. ऐसे में युवती के शव की शिनाख्त के साथ ही पुलिस मामले की तहकीकात में लग गयी थी. पुलिस को मृतक युवती के पास से रेलवे का पास मिला था, जिसके आधार पर बेलीपार पुलिस रेलवे कालोनी मुगलसराय जनपद चंदौली निवासी रामरतन के घर पहुंची थी.
रामरतन ने फोटो के जरिए युवती की पहचान खुद की बेटी सरिता मौर्या के तौर पर की थी. मृतक सरिता के पिता के मुताबिक उनकी बेटी चार सालों से घर छोड़कर चली गई थी. वहीं खुलासे के दौरान एसएसपी ने बताया है कि नर्सिंग की छात्र सरिता मौर्या और बेलीपार थाना क्षेत्र के वरबसपुर इलाके के मारूति नंदन की साल 2018 में फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई थी और बाद में दोनों वाराणसी में किराए के मकान में लिव इन में रहने लगे. हालांकि बाद में युवक मारूति नंदन को लगता था कि सरिता किसी और से भी बात किया करती थी, इसको लेकर दोनों में अनबन होती रहती थी.
बाद में मारुति नंदन और सरिता लखनऊ में रहने लगे लेकिन बावजूद इसके दोनों के रिश्तों में कड़वाहट कम नहीं हुई. एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने खुलासे के दौरान बताया है कि बीते 31 तारीख को युवक मारुति नंदन ने साजिश के तहत युवती सरिता मौर्या को लखनऊ से गोरखपुर बुलाया था. गोरखपुर आने पर उसे बाइक पर बैठकर उनवल और महादेवा इलाके में घुमाता रहा. रात होने पर वेलीपार थाना क्षेत्र के ककराखोर इलाके में सुनसान जगह पर लाकर उसे चोट पहुंचाकर उसकी हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने युवती की हत्याकांड का खुलासा करने के साथ ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gorakhpur news, Live in Relationship, UP news