होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Masan Holi 2023: बनारस की तर्ज पर गोरखपुर में भी होगी मसान होली, शामिल होना है तो जानें शेड्यूल

Masan Holi 2023: बनारस की तर्ज पर गोरखपुर में भी होगी मसान होली, शामिल होना है तो जानें शेड्यूल

Masan Holi 2023: बनारस की तर्ज पर इस बार होली के अवसर पर गोरखपुर में 'मसान की होली होने जा रही है. इस मसान होली का आयोज ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट-अभिषेक सिंह

    गोरखपुर. बनारस की तर्ज पर गोरखपुर में भी इस बार होली के अवसर पर ‘मसान होली’ होने जा रही है. वहीं, राप्ती नदी के तट पर पहली बार आयोजित होने जा रहे इस कार्यक्रम को लेकर आयोजकों में खासा उत्साह है. गुरु गोरखनाथ आरती आयोजन समिति के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राप्ती नदी के दोनों तट को खूबसूरत और बेहतरीन घाट के रूप में निर्मित किया है. जहां पर काशी की ही तर्ज पर आरती पूजन करने की परंपरा शुरू हो चुकी है. इसी कड़ी में काशी की तर्ज पर मसान की होली का आयोजन भी घाट पर होगा. इसमें विशिष्ट जनों के साथ हजारों की भीड़ के पहुंचने की उम्मीद है.

    संजय श्रीवास्तव ने लोगों से इस आयोजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील करते हुए कहा है कि आनंद के इस क्षण से शहरवासी कई ना चूकें. मौका लगते ही मंगलवार की शाम 4 बजे राप्ती नदी घाट पर पहुंच जाएं. इस दौरान वाराणसी से आने वाले कलाकारों के द्वारा भस्म और चिता की राख के साथ होली होगी, तो घाट पर एक अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा. साथ ही बताया कि मसान की होली में भगवान शंकर का विधिवत पूजन पाठ कर बनारस के प्रदीप महाकाल ग्रुप के द्वारा मसान की होली का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा.

    आपके शहर से (गोरखपुर)

    गोरखपुर
    गोरखपुर

    इसके साथ संजय श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य डॉ. धर्मेंद्र सिंह बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेंगे. वहीं, पार्टी के समस्त विधायकों के अलावा आरती के संरक्षक डॉ. रूप कुमार बनर्जी, अघोर पीठ न्यास से जुड़े हुए लोग और निवर्तमान महापौर सीताराम जायसवाल समेत महिला संगठनों से जुड़ी हुई महिलाओं की भी भागीदारी होगी. उन्होंने कहा कि गोरखपुर को भी मसान की होली से एक नई पहचान मिलेगी.

    Tags: Gorakhpur news, Holi, Holi festival

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें