होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /गोरखपुर की सड़कों पर किया यह काम तो खैर नहीं, 1 लाख रुपये का लगेगा जुर्माना, पढ़ें खबर

गोरखपुर की सड़कों पर किया यह काम तो खैर नहीं, 1 लाख रुपये का लगेगा जुर्माना, पढ़ें खबर

X
स्वच्छ

स्वच्छ भारत मिशन को लेकर नगर निगम की एक पहल

Gorakhpur News: गोरखपुर नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने बताया की शासन के निर्देश पर गोरखपुर नगर निगम को स्वच्छ बनाने की पहल श ...अधिक पढ़ें

रिर्पोट- अभिषेक सिंह

गोरखपुर. स्वच्छ भारत मिशन को मूर्त रूप देने के लिए लगातार गोरखपुर नगर निगम प्रयासरत है. इसी कड़ी में नगर निगम द्वारा सार्वजनिक स्थानों व सड़क पर गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई करेगा. इसके लिए प्रशासन ने कमर कस ली है अब कोई गोरखपुर की सड़कों पर कचरा करता है तो उसे आर्थिक रूप से दंडित किया जायेगा. इसके लिए नगर निगम द्वारा एक माह तक दो चरणों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जाएगा. इसके बाद अंतिम चरण में चालान की कार्रवाई शुरू हो जाएगी और इसके लिए नगर निगम प्रशासन ने न्यूनतम 5 हजार से लेकर अधिकतम 1 लाख रुपये तक का जुर्माना राशि निर्धारित की है. गोरखपुर शहर की साफ सफाई एवं स्वच्छता के लिए शासन के निर्देश पर 1 फरवरी से 31 मार्च तक नगर निगम “दस्तक” डोर टू डोर अभियान चलाएगा.

डोर टू डोर चलेगा जागरूकता अभियान
गोरखपुर नगर निगम द्वारा शहर को स्वच्छ एवं साफ सुथरा बनाने के लिए डोर टू डोर अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा एवं गंदगी से होने वाली विभिन्न बीमारियों डेंगू चिकनगुनिया मलेरिया जैसे मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिए भी लोगों को जागरूक किया जाएगा. एवं लोगों को साफ-सुथरी गली मोहल्ले से होने वाले लाभ के बारे में भी जागरूक किया जाएगा. साथ ही स्वच्छ भारत मिशन की मुहिम से नगर के लोगों को गोष्ठी के माध्यम से जोड़ा जाएगा.

आपके शहर से (गोरखपुर)

गोरखपुर
गोरखपुर

जुर्माने की रकम हुई निर्धारित
नगर निगम के अंतर्गत आने वाले लोगों के लिए अलग-अलग जुर्माने की राशि निर्धारित की गई है. 1- भवन स्वामियों द्वारा खुले में कचरा डालने पर -100.002- दुकानदारों द्वारा खुले में कचरा डालने पर – 250.003- रेस्टोरेंट मालिकों द्वारा सार्वजनिक खुले में कचरा डालने पर- 500.004- रेस्टोरेंट व होटल संचालकों द्वारा खुले में कचरा डालने पर 1,000.00 5- औद्योगिक प्रतिष्ठानों द्वारा खुले में कचरा डालने पर 2000. इसी तरह अन्य सभी के लिए अलग अलग जुर्माने की राशि निर्धारित की गई है.

डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का काम
न्यूज 18 लोकल से बात करते हुए गोरखपुर नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने बताया की शासन के निर्देश पर गोरखपुर नगर निगम को स्वच्छ बनाने की पहल शुरू हो चुकी है. इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि सुबह 10:00 बजे तक हर हाल में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का काम पूरा कर लिया जाएगा. सिंह ने कहा कि जागरूकता कार्यक्रम के तहत लोगों को जागरूक किया जाएगा. यदि फिर भी कोई सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी करते पकड़ा जाता है तो उससे आर्थिक दंड के रूप में जुर्माना वसूला जाएगा. इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से पर्यावरण को दूषित करेंगे उनसे उसी प्रकार जुर्माने की राशि वसूली जाएगी.

Tags: Gorakhpur city news, Gorakhpur news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें