ने लुटरों की शातिर गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गैंग के सरगना कालेश्वर मिश्रा समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनके पास से लूट के 6 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, साथी ही बदमाशों के पास से चोरी की एक बाइक और स्कूटी भी बरामद की गई है.
पुलिस के मुताबिक शातिर बदमाश चोरी के वाहन से मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया करते थे. खोराबार पुलिस ने रामपुर चौराहे के पास से शातिर बदमाशों को वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. वहीं मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी विनय कुमार सिंह ने बताया है कि गैंग सरगना समेत तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है.
एसपी सिटी के मुताबिक शातिर गैंग के सदस्य चोरी की बाइक और स्कूटी वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे. इनमें दो आरोपी युवक सब्जी बेचा करते हैं. लेकिन अपने महंगे शौक का पूरा करने को लेकर वाहन चोरी और मोबाइल छिनैती की घटना को अंजाम दिया करते हैं. जबकि तीसरा साथी चोरी के मोबाइल फोन को बेचने और खरीदने का काम करता था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 22, 2018, 15:51 IST