पूर्व केंद्रीय मंत्री शिव प्रताप शुक्ला और बीजेपी महामंत्री पंकज सिंह ने सीएए को लेकर विपक्ष के विरोध पर निशाना साधा है.
गोरखपुर. नागरिक संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) के विरोध में देश में हुए उपद्रव के बीच अब भारतीय जनता पार्टी (BHartiya Janata Party) के वरिष्ठ नेताओं ने मोर्चा संभाल लिया है. इसी कड़ी में गोरखपुर (Gorakhpur) में पूर्व वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ला (Shiv Pratap Shukla) ने कहा कि बिल के खिलाफ जो विरोध हो रहा है, वो एकाएक उपजा है. इसका वो राजनीतिक दल विरोध कर रहे हैं, जिनको कहीं न कहीं जनता ने सत्ता से दूर कर दिया है. उन लोगों ने जगह-जगह बयान देकर यह स्थिति पैदा कर दी है. हमारी सभी से आग्रह है कि सत्ता आती है और जाती रहती है, देश हमेशा रहता है, देश के साथ रहें.
नागरिक संशोधन बिल के मुद्दे पर जनता के बीच जाने पर शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि अभी हम लोग प्रेस कर रहे हैं. उसके बाद इस बिल को लेकर आमजन के बीच जायेंगे. शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि सोनिया गांधी के बयान के बाद देश में विरोध शुरू हुआ है. जब उन्होने कहा कि ये काला दिन है. हमने शरणार्थियों के लिए अच्छे दिन लाये हैं, अब ये उनके लिए काला दिन कैसे हो सकता है?
कुछ राजनीतिक दल फायदे के लिए गुमराह कर रहे: पंकज सिंह
वहीं भाजपा के प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह ने कहा कि वरिष्ठ नेताओं ने साफ-साफ कहा कि ये बिल किसी का नागरिकता छीनने वाला नहीं है बल्कि नागरिकता देने वाला बिल है. और अगर ये लागू हुआ है तो साफ ये संदेश है पड़ोसी देशों के अल्पसंख्यक अगर यहां धर्म के आधार पर उत्पीड़न के बाद यहां पर आते हैं तो उनको नागरिकता दी जायेगी. धार्मिक आधार पर नहीं बल्कि इंसानियत के आधार पर बिल लाया है, कुछ राजनीतिक दल अपने फायदे के लिए गलत तथ्यों के माध्यम से लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं.
पंकज सिंह ने कहा कि जनता ने ऐसी कोशिशों का मुहतोड़ जवाब दिया है, ऐसे दल जो स्टूडेंट और आम लोगों को गलत तथ्यों के साथ गुमराह कर रहे हैं उन्हे जनता माफ नहीं करेगी. भाजपा अपनी जिम्मेदारी समझती है और जो समाजिक दायित्व है उसका निर्वहन भी करती है.
ये भी पढ़ें:
CAA बवाल: UP में 113 गिरफ्तार, 1000 से ज्यादा लोगों के खिलाफ FIR
सीएम योगी की बीजेपी MLA नंद किशोर गुर्जर से मुलाकात, शिकायत पर दिया ये आश्वासन
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BJP, Gorakhpur news, Up news in hindi, Uttarpradesh news